पन्ना. देश दुनिया में पन्ना को बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है. कहते है कि यहां की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं ऐसे किसानों की जिनकी जमीन सब्जी, आलू टमाटर की जगह बेश कीमती हीरे उगल रही है. अभी तक किसान और उसके साथियों को एक दर्जन से भी अधिक हीरे मिल चुके है. इतना ही नहीं किसान को नवंबर के महीने में मात्र 15 दिन के अंदर दो बार हीरा मिल चुका है. किसान ने बताया उसके ऊपर लाखों का कर्जा है पहले वह उसे चुकाएगा. आइए जानते हैं पूरा मामला.
बतादें कि आज फिर इन किसानों को एक चमचमाता हुआ 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला, जिसे किसान व उसके साथियों के माध्यम से हीरा कार्यालय में जमा किया गया है. इस हीरे की अनुमानित कीमत 20 लाख के करीब आकी जा रही है, जिसे 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा. किसान दिलीप मिस्त्री ने बताया कि वह और उसके साथी पेशे से किसान है. लॉकडॉउन के समय उन्होंने अपने निजी खेत का हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगाई. जब से अभी तक उन्हें अलग-अलग साथियों के नाम से एक दर्जन से अधिक हीरे मिल चुके हैं. वहीं आज उन्हें 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला यह उनका इस साल का दूसरा बड़ा हीरा है.
झांसी पहुंचते ही ब्रजेश पाठक के साथ हुआ कुछ ऐसा, भड़क गए डिप्टी सीएम, दिए एक्शन के आदेश
इसके पूर्व भी उन्हें इसी खेत से 15 से 20 दिन पहले 16 कैरेट का हीरा मिला था. जो उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा किया था. उन्होंने बताया कि हीरा मिलने से काफी खुशी है जो शब्दों में बयान नहीं की जा सकती है. किसान ने आगे बताया कि हीरा की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चो की पढ़ाई लिखाई और उनके भविष्य उज्ज्वल करने में खर्च करेंगे, साथ ही अपने ऊपर से कर्ज को उतारेगा.
वहीं हीरा पारखी ने बताया कि उस हीरे को आगामी नीलामी में रखा जाएगा. इस हीरे की कीमत ज्यादा नहीं है क्योंकि इसमें पीलापन है. 7.44 कैरेट का है. वहीं किसान ने बताया कि इस हीरे में हम चार पार्टनर है. उन्होंने आगे बताया कि हम अब तक हीरा कार्यालय में 7 से 8 हीरे जमा कर चुके हैं.
Tags: Mp news, Panna news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 23:14 IST