सोलनः हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक युवक राजाओं वाली लाइफ जी रहा था. वह खुल्लम खुल्ला गलत काम करता था, लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी. पुलिस की टीम उसके किले की तरफ देख उल्टे पांव भागती थी. उसके खिलाफ एक दो नहीं बल्कि 41 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. जब भी पुलिस उसे पकड़ने जाती थी, वह पुलिस टीम पर अपने खूंखार कुत्ते छोड़ देता था. बमुश्किल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया, जब जाकर उसकी लग्जरी लाइफ का सारा सच सामने आया.
बताया जा रहा है कि नशे के सौदागर का नाम पिंटू है. उसके खिलाफ 41 अपराध दर्ज हैं. पुलिस के डर से वह अपने ठिकाने बदलता रहता था, लेकिन पिछले कई दिनों से अपने घर पर रहकर ही ड्रग्स यानी चिट्टे का अवैध कारोबार कर रहा था. पिंटू ने अपने घर को किले में तब्दील कर लिया था. वह बिलासपुर के पंजगाई गांव में एक ऊंचे पहाड पर रहता था. अपनी सुरक्षा के लिए उसने दस खूंखार कुत्ते पाल रखे थे. इसलिए उसके घर तक कोई जाने का जोखिम नहीं उठाता था.
यह भी पढे़ंः रेस्टोरेंट में गपागप खा गया 700 का खाना, बिल मांगते ही युवक ने कहे 4 शब्द, थोड़ी देर में मच गया हंगामा
घर ऊंचाई में होने के कारण वह देख सकता था कि नीचे से कौन आ रहा है. जैसे ही उसे पता चलता था कि पुलिस उसे पकड़ने आ रही है वह इन खूंखार कुत्तों को उन पर छोड़ देता था. पुलिस ने तीन बार उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन हर बार कुत्तों की वजह से वह बच जाता था. जब यह मामला एस पी सोलन गौरव सिंह के पास आया तो उन्होंने इसे पकड़ने की ठान ली. उसके घर के आस-पास पूरा जाल बिछाया. कुत्तों के लिए मीट का इंतजाम किया. करीबन 15 पुलिसकर्मियों टीम पिंटू के घर की और रवाना हुई.
पिंटू पहाड़ की ऊंचाई से देख रहा था. घर के करीब आता देख पिंटू ने फिर कुत्तों को छोड़ दिया और खुद पशुशाला में जाकर छिप गया, लेकिन सोलन पुलिस उसे पकड़ने का मन बना चुकी थी. वह निडर होकर उसके घर की ओर बढ़ती रही. कुत्तों को भी टीम ने काबू कर लिया और फिर पिंटू को भी पकड़ लिया. एस पी सोलन गौरव सिंह ने खुलासा किया कि इस शातिर सप्लायर पर 41 मामले चल रहे हैं. जिसमें कई संगीन अपराध भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यह बिलासपुर में युवाओं को तो चिट्टा बेचता ही था साथ में वह प्रदेश में भी अपना नेटवर्क फैला रहा था. सोलन में चिट्टे के साथ पकडे़ दो युवकों ने इस तस्कर पिंटू के बारे में खुलासा किया था.
Tags: Drug smuggler, Himachal pradesh news, Solan news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 16:31 IST