टोहाना. अकांवाली बस अड्डे के पास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां शराब के ठेके पर एक कार खड़ी थी और इसके सवार पर जब पुलिस की नजर पड़ी तो उस पर शक हुआ. इस पर पुलिस ने उसे रोकने और पकड़ने की कोशिश की लेकिन कार सवार ने तेजी से गाड़ी बैक करते हुए भागने की कोशिश की. हालांकि इससे 2 पुलिसकर्मी उसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह घायल हो गए हैं. इसके बाद कार पेड़ टकराकर बंद हो गई. पुलिस ने तत्काल कार सवार को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली गई.
एएसआई सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए सीआईए टोहाना पुलिस ने गांव अकांवाली के पास से कार सवार दो युवकों को भारी मात्रा में हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पकड़े गए युवकों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस कर्मचारियों में टक्कर दे मारी जिससे दो पुलिस कर्मचारियों को चोटें आई है, जिन्हें उपचार केलिए टोहाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है.
जान से मारने की नीयत से सीधी टक्कर दे मारी
सीआईए टोहाना पुलिस की टीम एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी. टीम जब गांव अकांवाली बस अड्डे के पास पहुंची तो वहां शराब ठेके के सामने सड़क किनारे एक गाड़ी खड़ी दिखाई दी. गाड़ी से एक युवक उतरकर पीछे जा रहा था. इसी दौरान पुलिस कर्मचारियों ने शक के आधार पर युवक को पकड़ने की कोशिश की तो कार चालक ने एकदम गाड़ी को बैक करते हुए पीछे खड़े पुलिस कर्मचारियों को जान से मारने की नीयत से सीधी टक्कर दे मारी. टक्कर लगने से एसआई सुमेर चंद व SPO रोहताश कुमार साइड में जा गिरे और अन्य लोगों को भी चोटें आई.
घायल पुलिसकर्मी और नागरिक अस्पताल में भर्ती
टक्कर के बाद आरोपियों की गाड़ी पेड़ से टकराकर बंद हो गई. इस पर पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी चालक को काबू किया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम मंगल सिंह पुत्र गोबिंद सिंह निवासी पीरा वाली ढाणी जिला हिसार व दूसरे युवक ने अपना नाम गुरदास सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी नूरपुर ढाणी, गांव दीवाना जिला फतेहाबाद बताया. घायल पुलिस कर्मचारियों सुमेर चंद व रोहताश कुमार को उपचार के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
कार की तलाशी ली तो गाड़ी से 272 ग्राम हेरोइन बरामद
बाद में पुलिस ने डीएसपी जगदीश काजला की मौजूदगी में कार की तलाशी ली तो गाड़ी से 272 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ थाना सदर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट व अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. सदर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि CIA पुलिस टोहाना को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है सीआईए पुलिस को गस्त के दौरान विधानसभा के गांव अक्का वाली के पास एक गाड़ी खड़ी हुई दिखाई दी पुलिस टीम ने ड्राइवर से पूछताछ करने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस को टक्कर मारकर गाड़ी भगाने का प्रयास किया तो गाड़ी की चपेट में आने से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए गाड़ी पेड़ से जात कराई और वहीं रुक गई पुलिस द्वारा उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 272 ग्राम हीरोइन बरामद हुई पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस व हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
Tags: Fatehabad news, Haryana transgression news, Haryana latest news, Haryana quality live, Haryana News Today, Tohana News
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 18:19 IST