Shadi Ke Gun Milan: भविष्य में आने वाले दुख, संकट और बाधाओं से बचने के लिए लड़के-लड़की की कुंडलियों का मिलान करना बेहद ही जरूरी बताया गया है. हिंदू धार्मिक ग्रंथो के अनुसार जब कोई लड़का और लड़की विवाह करते हैं, तो उनकी कुंडलियों का मिलान भविष्य में आने वाली परेशानियों से बचने का एकमात्र उपाय है. जब दोनों की कुंडली का मिलान होता है, तो उसमें ज्यादा से ज्यादा से गुणों का मिलान, कुंडली मिलान, मांगलिक दोष, नाड़ी दोष, गण दोष आदि सभी को मुख्य रूप से देखा जाता है.
शादी से पहले कुंडली मिलाना क्यों है जरूरी?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कुंडली में नाड़ी दोष, मांगलिक दोष, गण दोष आदि का समाधान नहीं किया जाए तो वर वधु के जीवन में दुख और परेशानियां आती रहती हैं. ज्योतिषी बताते हैं की कुंडली में मांगलिक दोष, नाड़ी दोष और गण दोष का मिलान जरूर होना चाहिए. यदि इन सभी मिलान नहीं होता है तो लड़के लड़की का जीवन दुखों, परेशानियों से भर जाता है और उनका विवाह टूट जाता है. ज्योतिष के अनुसार ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनकी कुंडलियों में मांगलिक दोष, नाड़ी और गण दोष को नहीं मिलाया जाता है.
शादी के लिए कितने गुण मिलना अच्छा होता है?
पंडित श्रीधर ने लोकल 18 को बताया कि जब लड़का और लड़की की शादी होती है, तो उसमें मुख्य रूप से सबसे पहले कुंडली में मांगलिक दोष, नाड़ी दोष और गुण दोष को देखा जाता है. कुंडली में गुणों की कुल संख्या 36 होती हैं. 32-36 तक यदि किसी लड़के-लड़की के गुण मिलते हैं, तो वह सर्वश्रेष्ठ कुंडली का मिलान होता है.
इसे भी पढ़ें – Shadi Ke Upay: नहीं हो रही शादी, बार-बार आ रही है बाधा? तो इस दिन करें अचूक उपाय…झट से बन जाएगी बात!
कम से कम कितने गुण मिलने चाहिए?
पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि विवाह करने के लिए कम से कम 18 गुणों का मिलना जरूरी होता है. यदि 18 से कम गुण मिल रहे हैं तो शादी करने पर जीवन में दुख, परेशानी आने के साथ ही विवाह रिश्ता जल्द ही टूट जाता है. वह बताते हैं कि शादी करने के लिए लड़के और लड़की का मांगलिक दोष सबसे पहले देखा जाता है.
यदि लड़के या लड़की की कुंडली के 1, 4, 7, 8, और 12 भाव में मंगल की दशा या महादशा है, तो उसी के अनुसार लड़के लड़की की कुंडली का मिलान किया जाता हैं. ऐसे ही कुंडली में गुण दोष का मिलान किया जाता है और नाड़ी दोष भी प्रमुख रूप से मिलाने के बाद विवाह करने में या विवाह करने के बाद समस्याएं नहीं आती हैं.
Tags: Dharma Aastha, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 11:41 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.