वाराणसी: वेडिंग सीजन की शुरुआत के साथ ही सर्राफा बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लगातार पांचवें दिन सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. शनिवार (23 नवंबर) को सोने के दाम में बड़ी तेजी दर्ज की गई. इस दिन सोना 870 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ. हालांकि, चांदी की कीमतें स्थिर रहीं.
शनिवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 870 रुपये बढ़कर 78,970 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले 22 नवंबर को इसका भाव 78,100 रुपये था. 22 कैरेट सोने की कीमत में भी उछाल देखा गया. शनिवार को यह 800 रुपये बढ़कर 72,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि 22 नवंबर को इसका भाव 71,600 रुपये था.
18 कैरेट सोने का दाम
18 कैरेट सोने की कीमत भी 660 रुपये बढ़कर 59,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. 22 नवंबर को यह 58,580 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की खरीदारी करते समय उसकी शुद्धता और हॉलमार्क की जांच अवश्य करनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, और हॉलमार्क सोने की गुणवत्ता की गारंटी देता है.
चांदी की कीमतें स्थिर
चांदी की कीमत में पिछले दो दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ. शनिवार को चांदी का दाम 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहा. 22 नवंबर को भी यही कीमत थी.
कीमतों में और बढ़ोतरी की संभावना
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि नवंबर के इस सप्ताह में सर्राफा बाजार में काफी चहल-पहल है. सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले सप्ताह कीमतों में थोड़ी गिरावट आ सकती है.
नोट: सोने-चांदी की कीमतें टैक्स और उत्पाद शुल्क के आधार पर रोजाना बदलती रहती हैं.
Tags: Gold Rate, Local18, Silver price
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 10:25 IST