शादी समारोह में पटाखे चलाते हुए बाराती
पुष्पेंद्र मीना/ दौसा: जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान पटाखों को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. गुस्से में आकर एक युवक ने कार से 8 लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना ने शादी समारोह की खुशियों को मातम में बदल दिया.
शादी समारोह में पटाखों पर शुरू हुआ विवाद
घटना लाडपुरा गांव की है, जहां कैलाश मीणा की बेटी की शादी में निवाई के भगवतपुरा से बारात आई थी. बीती रात करीब 9:30 बजे, पटाखे जलाने को लेकर बारातियों और दुल्हन पक्ष के मेहमान के बीच विवाद हो गया. कुछ देर बाद बारात में शामिल एक युवक ने अपनी कार से 10 लोगों को रौंद दिया और मौके से फरार हो गया. घायलों में दुल्हन का चचेरा भाई शौकीन मीणा भी शामिल है.
घटना के दौरान मौजूद थे लालसोट विधायक
शादी में लालसोट विधायक रामविलास मीणा भी मौजूद थे. उन्होंने बताया, मैं टेंट में था, तभी बाहर से चीख-पुकार सुनाई दी. बाहर आकर देखा तो लोग जमीन पर घायल पड़े थे. हमने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. घायलों को लालसोट अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद 7 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया.
दुल्हन का चचेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल
घटना में घायल शौकीन मीणा ने बताया कि, बारात के स्वागत के दौरान एक मेहमान और बाराती के बीच पटाखों को लेकर विवाद हुआ. मामला कुछ देर बाद शांत हो गया, लेकिन 10-15 मिनट बाद एक कार तेज रफ्तार से आई और हमें कुचलते हुए चली गई. मुझे नहीं पता कि कार चला रहा व्यक्ति वही था जिससे विवाद हुआ था या कोई और.
इलाज के दौरान एक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
घायलों में शामिल एक स्थानीय युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान के लिए जांच तेज कर दी है. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है. इस घटना ने शादी समारोह में आए लोगों को स्तब्ध कर दिया है. शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और इलाके में तनाव का माहौल है.
Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 13:19 IST