नई दिल्ली. युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के धागे खोल दिए. दोनों ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की. जायसवाल और राहुल की बेजोड़ साझेदारी को विराट कोहली ने भी सैल्यूट किया. विराट ने ड्रेसिंगरूम से बाहर निकलकर अपने बल्ले को थपथपाते हुए राहुल और जायसवाल को सलामी दी. दोनों ने पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन 172 रन की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. टीम इंडिया की कुल बढ़त 218 रन की हो गई है. यशस्वी और राहुल ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. भारतीय ओपनर्स के सामने मेजबान टीम के गेंदबाजा पानी मांगते नजर आए. पहली पारी में 46 रन की लीड भारत को मिली.
दूसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ तब यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को ग्राउंड से बाहर निकलते समय विराट कोहली ने बाउंड्री पर खड़े होकर उन्हें सैल्यूट किया और उनकी पारी की सराहना की. विराट पैड बांधे और बल्ला हाथ में लिए ड्रेसिंगरूम से निकलकर आए और इन दोनों खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की. इसके बाद विराट कोहली तीसरे दिन के खेल की तैयारी करने लगे. वह पैड बांधे बैटिंग की प्रैक्टिस करने लगे. विराट पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना सके. दूसरी पारी में वह बड़ी पारी खेलने की फिराक में होंगे.
ओपनिंग करोगे-हां, छठे नंबर पर जाओगे-हां, कीपिंग करोगे-हां… खिलाड़ी एक और काम अनेक
Virat kohli salute pic.twitter.com/zFvxPdzZvZ
— Srm (@PednekarYo8446) November 23, 2024
जायसवाल और राहुल ने पहली पारी की गलती से लिया सबक
जायसवाल ने पहली पारी की गलती से सबक लेते हुए धैर्यपूर्वक खेला तो राहुल ने अपने तकनीकी कौशल का फिर प्रदर्शन किया. दोनों ने विशुद्ध टेस्ट क्रिकेट अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अच्छी गेंदों का सम्मान किया तो ढीली गेंदों को नसीहत दी. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जायसवाल 193 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि पहली पारी में तीसरे अंपायर के विवादास्पद फैसले का शिकार हुए राहुल ने 153 गेंद में 62 रन बना लिए हैं जिसमें चार चौके शामिल हैं.
जायसवाल ने ठोका अपना सबसे धीमा अर्धशतक
दूसरी पारी में पिच पर जमी घास सूख गई थी. और दरारें भी दिखने लगी जिससे गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिल रही और बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक्स खेलना आसान हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने सात गेंदबाजों को आजमाया लेकिन राहुल और जायसवाल की एकाग्रता नहीं तोड़ सके. जायसवाल ने टी ब्रेक के बाद अपना अर्धशतक 123 गेंदों में पूरा किया जो 15 टेस्ट में उनका सबसे धीमा अर्धशतक है. यह बताता है कि बतौर बल्लेबाज वह बेखौफ ही नहीं बल्कि हालात के अनुरूप भी खेलने में माहिर हैं.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, KL Rahul, Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 16:24 IST