जमुई में शिक्षक और बच्चों का दिखा अनूठा रूप
जमुई. स्कूल का वक्त चल रहा था, कक्षा लगी हुई थी. जिस वक्त शिक्षक और बच्चों को स्कूल में होना चाहिए, उस वक्त बच्चे और शिक्षक स्कूल छोड़कर निकल गए. जिस वक्त उन्हें पढ़ाई करनी चाहिए, उस वक्त बच्चे और शिक्षक मुहल्ले की गलियों में घूम-घूमकर घरों का दरवाजा पीटने लगे. अब आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो बच्चे स्कूल छोड़कर निकल गए. तो आपको हैरान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, जमुई के कल्याणपुर मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने अभिभावकों को पेरेंट्स मीटिंग में बुलाने के लिए एक अनोखा अभियान शुरू किया है. शिक्षकों और बच्चों की टोली गली-मोहल्लों में घूमकर अभिभावकों को जागरूक करती है.
गली-मुहल्ले में घूमकर करते हैं यह काम
दरअसल, उक्त विद्यालय में टीचर पैरेंट्स मीटिंग में अभिभावकों के स्कूल ना आने को लेकर बच्चों और शिक्षकों ने ताली बजाते हुए अभिभावकों को जागरूक किया. बच्चे अपने घरों की पहचान करवा रहे थे और शिक्षक उन घरों तक पहुंचकर माता-पिता से पेरेंट्स मीटिंग में आने की अपील कर रहे थे. शिक्षकों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा में माता-पिता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है. इस दौरान कई ऐसे बच्चे भी मिले, जो स्कूल नहीं जा रहे थे. शिक्षकों ने इन बच्चों और उनके माता-पिता को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया.
अभिभावकों को किया जा रहा है जागरूक
विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि इस अभियान के तहत, अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां दी जा रही है. उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रत्येक शनिवार को पेरेंट्स मीटिंग आयोजित करने का निर्देश दिया है. हालांकि, पेरेंट्स की कम भागीदारी के कारण यह जागरूकता अभियान शुरू किया गया. शिक्षकों का कहना है कि बच्चों के विकास में पेरेंट्स की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. इसलिए, उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है. उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल में नए बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए सभी नए छात्रों का स्वागत किया जाएगा.
Tags: Bihar News, Education, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 08:07 IST