गोविंद कुमार/गोपालगंज. बिहार में सरकारी शिक्षक बनने की आस लगाए बैठे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बड़ी संख्या में सक्षमता पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने वाले हैं. दरअसल बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सक्षमता पास एक लाख 40 हजार शिक्षकों को 20 नवंबर को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. नियुक्ति पाने के बाद सभी सक्षमता पास करनेवाले शिक्षकों सरकारी कर्मी का दर्जा मिल जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सक्षमता पास करने के लिए शिक्षकों को पांच बार मौका दिया जा रहा है. शिक्षकों की संख्या अधिक है, इसलिए थोड़ा समय लग रहा है. बिहार में करीब साढ़े तीन लाख शिक्षक हैं, जो सक्षमता दे रहें हैं. उन्होंने कहा कि काउंसलिंग के बाद एक लाख 40 हजार शिक्षकों को 20 नवंबर को नियुक्त पत्र दिया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सक्षमता पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे, इसके बाद से सभी शिक्षक सरकारी सेवक बन जाएंगे.
उन्होंने बताया कि बाकी शिक्षकों को भी सक्षमता परीक्षा लेकर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र देंगे. बाकी जिला मुख्ययालयों में भी कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारिया शरू कर दी है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि ट्रांसफर पॉलिशी को भी सरकार ने लाया है, जिसे सक्षमता पास शिक्षकों को सहज ही स्वीकार करना पड़ेगा और इमानदारी से छात्रों को पढ़ानी होगी.
Tags: Bihar Teacher, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 08:01 IST