शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पास रामकृष्ण आश्रम में बीती रात बवाल हो गया. यहां कई सारे भक्त आपस में भिड़ गए. लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी. देखते ही देखते मारपीट होने लगी और लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. बीच बचाव में मौके पर पहुंची पुलिस भी पथराव में घायल हो गई. नौबत यहां तक आ गई कि भारी संख्या में पुलिस को मौके पर तैनात किया गया. आश्रम में संन्यासियों ने कुछ लोगों पर आश्रम पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शिमला में एक मंदिर है. जिसमें आश्रम भी है. यह रामकृष्ण मिशन के नाम से प्रसिद्ध है. मंदिर की संपत्ति को लेकर दो पक्षों में विवाद का मामला कोर्ट में जारी है. दरअसल, मंदिर की जमीन को लेकर हिमालयन ब्रमों समाज और रामकृष्ण मिशन संस्थाओं में पिछले कई सालों से कोर्ट में केस चल रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम करीब 5:40 बजे राम कृष्ण मिशन आश्रम कोमली बैन्क शिमला में स्वामी रूपानन्द के प्रवचन के बाद हंगामा हुआ. यहां दर्शन करने पहुंचे करीब 50-60 महिला और पुरुष मंदिर परिसर में घुस गए. स्वामी तिनमहिमानन्द का प्रवचन खत्म होने के बाद भी यह सभी लोग बाहर नहीं आए. मंदिर के अन्दर जबरन अपना धर्म कलश स्थापित करने लग गए. तो स्वामी तिनमहिमानन्द ने इनको कलश स्थापित करने के लिए मना किया. यह नहीं माने और मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित करने लगे. इस दौरान किसी को अंदर नहीं जाने दे रहे थे और दोनों दरवाजों पर बैठ गए.
यह भी पढ़ेंः बेटे के लिए हैवान बना पिता! खेल-खेल में भिड़ गए बच्चे, 5 रुपए लेकर गायब हो गया मासूम
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और SDM मौके पर जा पहुंचे. दोनों पक्षों को शांति कायम रखने के लिए समझाया इस दौरान ब्रहम समाज के लोग अंदर और बाहर बैठकर ओम जाप करने लगे. दूसरी तरफ रामकृष्ण मिशन के अनुयायी बैठ गए और नारे लगाने लगे और चेतावनी देने लगे कि इन लोगों को यहां से नहीं उठाया तो यह लोग इनको निकाल देंगे. रामकृष्ण मिशन के अनुयायियों में एक महिला ने कुर्सी उठाकर दूसरी तरफ महिलाओं पर फेंकी और फिर देखते-देखते ही एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया.
पुलिस पर भी पथराव हुआ पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में बैठे लोगों को वहां से उठने के लिए कहा. जब वह वहां से नहीं हटे तो पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से उनकी सुरक्षा के लिए वहा से उठाना चाहा. वह लोग वहां से उठकर अंदर मंदिर में घुस गए और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. रामकृष्ण मिशन के लोगों ने डंडों, पत्थरों, गमलों से दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की. अंदर वालों ने माइक तोड़कर बाहर के लोगों को मारे. जिससे मंदिर परिसर का नुकसान हुआ है और लोगों को चोटें आयी हैं. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
Tags: Himachal pradesh news, Shimla News, Shimla temple
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 09:18 IST