मिर्च की खेती
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में शिमला मिर्च की खेती से किसानों के जीवन में मिठास घोलने की तैयारी में उद्यान विभाग जुट गया है. यहां के किसान पहली बार शिमला मिर्च की खेती बड़े पैमाने पर करेंगे और इसके लिए उद्यान विभाग मदद भी करेगा. विभाग ने पूरी तैयारी करते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित करने के साथ किसानों को अनुदान देने की भी बात बताई.
शिमला मिर्च की खेती ठंडे प्रदेशों में की जाती है. सिक्किम एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां शिमला मिर्च की खेती 12 महीने की जाती है. वहीं शिमला मिर्च की खेती को दो तरह किया जाता है. कुछ किसान पॉलीहाउस तो कुछ ग्रीन हाउस में इस मिर्च की खेती कर रहे हैं. लेकिन, सामान्य तौर पर शिमला मिर्च की खेती के लिए पॉलीहाउस या ग्रीन हाउस की भी जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं पूरी योजना
किसानों को मिलेगा 75 फीसदी अनुदान
बेगूसराय जिले के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी राजाराम सिंह ने बताया जिले में 10 हज़ार हेक्टेयर में शिमला मिर्च की खेती को लेकर लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इन्होंने आगे बताएं एक पौधे की कीमत ₹3 पड़ती है. किसानों को 75% अनुदान यानी ₹2.25 पैसे मिलेंगे. प्रति पौधे किसानों को लागत खर्च 75 पैसा सामने आएगा. किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी या फिर जिला उद्यान कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.
आपको बता दें योजना का लाभ लेने के किसानों की विभाग के वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन करना होगा. आवेदन करते समय किसान के खेत का राशिद अगर राशिद किसान के नाम से नहीं हो तो सरपंच के द्वारा बनाया गया हुआ वंशावली देना होगा. किसान का डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर फोटो के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा
किसानों से समझे हिट या फ्लॉप योजना
कृषि विज्ञान केंद्र में लोकल 18 से प्रगतिशील किसान राम किशोर सिंह ने बताया जिले के किसान पहले से भी छोटे पैमाने पर मिर्च की खेती तो कर ही रहे हैं. बाजार मूल्य की बात करें तो ₹40 ₹50 तक रहती है . लेकिन किसानों का उत्पादन ज्यादा होने की वजह से ₹10 पर भी पहुंच जाती है. ऐसे में सरकार की यह योजना तब तक फ्लॉप योजना हो सकती है. किसानों को मिर्च का बाजार उपलब्ध कराने के बाद ही खेती किसान करेंगे तो उनके लिए हिट योजना साबित हो सकती है.
Tags: Agriculture, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 15:03 IST