हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई में अजब गजब मामला सामने आई है. यहां एक युवक शेयर मार्केट में पैसा लगाकर करोड़पति बनने के सपने देख रहा था. लेकिन उसे शेयर मार्केट में नुकसान हो गए. लाखों रुपए डूबने पर वह बौखला गया. ज्यादा पैसे के लालच में उसने ऐसी हरकत कर दी कि सब चौंक गए. आरोपी ने खुद को किडनैप करने की झूठी साजिश रची और घरवालों को डरा दिया. पुलिस ने छानबीन करके आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
एएसपी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि कोतवाली शहर के मोहल्ला बोर्डिंग हाउस के रहने वाले अंकित वर्मा की शहर कोतवाली के आगे गिफ्ट क्लब नाम से एक दुकान है. जिसमें वह अपने साथी विकास वर्मा और अंशुमन त्रिवेदी के साथ जन सेवा केंद्र भी संचालित करता है. अंकित वर्मा रोज की तरह अपनी दुकान के लिए सुबह निकला और दुकान तक पहुंचा था. जैसे ही अंकित दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में नजर आया, वैसे ही एक कॉल अंकित के फोन पर आता है और अंकित फिर कहीं चला जाता है. इसके बाद से अंकित का कुछ पता पता नहीं लगा.
यह भी पढ़ेंः दूल्हे को वरमाला डालने वाली थी दुल्हन, अचानक आई आवाज से रुक गई शादी, तुरंत जा पहुंची पुलिस
परिजनों ने अंकित की तलाश की, लेकिन जब अंकित की कोई खोज खबर नहीं मिली तब पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर ही रही थी कि तभी अंकित वर्मा के मोबाइल फोन से उसके भाई को एक स्नैपचैट से एसएमएस आया. जिसमें लिखा था कि भाई मुझे बचा लो मोबाइल में सिम नहीं है. गाड़ी में बंद हूं. किसी रेलवे स्टेशन का वाई-फाई कनेक्ट हुआ है. गाड़ी कहीं जा रही है मुझे नहीं पता कहां हूं. रिप्लाई नहीं आ रहा है.
उधर, पुलिस ने अंकित से जब कॉल के विषय में जानकारी की गई तो बताया गया कि वह फेक कॉल आया था. पुलिस के सामने आई स्नैपचैट ने मामले में नया मोड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने दो टीमों को लगाया और अपहृत युवक को बरामद किया गया. जिसके बाद अंकित ने बताया कि वो शेयर मार्केट में पैसे हार गया था, घरवालों से और पैसे लेने की वजह से उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी.
Tags: Kidnapping Case, Share market, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 18:24 IST