'शो छोड़ने की सोचना भी मत...', 'तारक मेहता' के सेट पर पलक स‍िधवानी का 'शोषण'

2 hours ago 1

Palak Sindhwani alleges Facing Mental Harassment and Trauma: वर्क प्‍लेस पर मानस‍िक शोषण एक ऐसी परेशानी है, ज‍िससे कई लोग जूझते हैं. हाल ही में पुणे की एक कंपनी में काम करने वाली लड़की की आत्‍महत्‍या के बाद उसकी मां ने ‘काम की टेंशन’ को इसकी वजह बताया. ह‍िंदी स‍िनेमा और टीवी की दुनिया में भी अक्‍सर मानस‍िक और शारीरिक शोषण की कहान‍ियां सामने आती रहती हैं. ऐसी ही एक कहानी अब टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ में ‘सोनू’ का क‍िरदार न‍िभाने वाली एक्‍ट्रेस पलक सिधवानी ने बताई है. पलक पर हाल ही में मेकर्स ने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाया है. अब एक्‍ट्रेस ने इस शो से ‘क्‍व‍िट’ करने का एलान करते हुए अपने साथ हुए ‘शोषण’ की कहानी बयां की है. टाइम्‍स ऑफ इंड‍िया को द‍िए अपने बयान में एक्‍ट्रेस ने बताया कि कैसे शो के मेकर्स न केवल उन्‍हें धमक‍ियां दीं बल्‍कि मानस‍िक तौर पर प्रताड़‍ित क‍िया. उन्‍होंने मेकर्स को अपनी तब‍ियत के बारे में भी बताया पर भी उनसे 12 घंटों तक शूट‍िंग कराई गई.

‘सोचना भी मत, वरना भुगतना होगा…’
पलक की मानें तो जब से उन्‍होंने मेकर्स को इस बात की जानकारी दी कि वो इस शो को छोड़ना चाहती हैं, उनके साथ तभी से मेंटल हैरासमेंट शुरू हो गया. पलक ने टाइम्‍स ऑफ इंड‍िया को बताया कि कैसे शो से अलग होने की बात रखते ही मेकर्स ने उन्‍हें धमक‍ियां देनी शुरू कर दीं. वहीं नीला फिल्‍म्‍स प्रोडक्‍शन के हेड अस‍ित कुमार मोदी ने तो यहां तक कह द‍िया कि ‘मई 2025 तक तो शो छोड़ने की सोचना भी मत, वरना भुगतना होगा…’ पलक ने बताया, ‘8 अगस्त 2024 को, मैंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स को अपने शो छोड़ने के फैसले के बारे में जानकारी दी कि मैं न‍िजी कारणों की वजह से शो छोड़ना चाहती हूं. मैंने उन्‍हें बताया था कि इन कारणों में मेरी हेल्‍थ कंडीशन भी शाम‍िल थीं.’ पलक प‍िछले 5 सालों से इस शो का ह‍िस्‍सा हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah histrion   Palak Sindhwani connected  her Mental Harassment

पलक का कहना हे कि अपनी तब‍ियत के बारे में भी बताया पर भी उनसे 12 घंटों तक शूट‍िंग कराई गई.

मेंटल स्‍ट्रैस और खराब हेल्‍थ सब बताया
पलक ने आगे बताया कि मेकर्स ने मेरी बात सुनी और मुझे व‍िश्‍वास भी द‍िलाया था कि इसमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि मुझे 2-3 महीने का नोटिस पीरियड पूरा करना होगा. मैंने उन्‍हें बताया कि मैं पॉज‍िट‍िव नोट पर ही ये सफर खत्‍म करना चाहती हूं. फिर मैंने उनसे लिखित तौर पर शो छोड़ने के लि‍ए क्‍या प्रोसेस अपनाना है, इसके बारे में भी पूछा. टीम के मेंबर ने कहा कि लिखित नोटिस की जरूरत नहीं है, बस अस‍ित सर से बात करके ईमेल दे देंगे. 7 स‍ितंबर को जब अस‍ित कुमार मोदी लौटे तो मैंने उनसे मुलाकात की. उन्‍होंने मेरी बात सुन जोर देकर कहा कि मुझे मई 2025 से पहले छोड़ने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए. मैंने उन्‍हें अपने मेंटल स्‍ट्रैस और खराब हेल्‍थ के बारे में भी बताया और पर उन्‍होंने कहा, कि अगर मैं मई से पहले गई, तो इससे वो दुखी हो जाएंगे. मैंने उनके कहने पर नवंबर तक कम करने की बात कही. पर वो सीधे तौर पर बोले क‍ि मई से पहले छोड़ा तो दिक्‍कत होगी. मैं उस मीट‍िंग से उठ गई और ईमेल एड्रेस मांगने की कोशिश की. इस सब के बाद मैंने तय कर ल‍िया था कि अब इस शो में नहीं रहना’

इंस्‍टाग्राम अकाउंट ड‍िलीट करने की भी धमकी
पलक बताती हैं कि फिर उन्‍हें पता चला कि मेकर्स ने उन्‍हें लीगल नोटि‍स भेजा है. उन्‍होंने कहा कि इस नोट‍िस के बारे में उन्‍हें मीड‍िया के फोन से ही पता चला. मैं शूट‍िंग कर रही थी, जब इसके बारें आर्ट‍िकल छपे थे. मैंने उन्‍हें अपने मेंटल और फिजि‍कल परेशानी के बारे में बताया कि ये सब मुझे बहुत परेशान कर रहा है पर वो 5 द‍िन तक मुझसे म‍िले ही नहीं. एक्‍ट्रेस बताती हैं कि जब से उन्‍होंने शो छोड़ने की बात की, तभी से उनका शोषण शुरू हो गया. मुझे गलत तरीके से ट्रीट करना शुरू कर द‍िया. मैं बहुत आहत थी कि ज‍िस शो में मैंने 5 साल काम क‍िया, वहां मेरे साथ ऐसा हो रहा है. उन्‍होंने मुझे मेरा इंस्‍टाग्राम अकाउंट ड‍िलीट करने की भी धमकी दी ताकि मुझे ब्रांड के व‍िज्ञापनों का ऑ‍फर न म‍िल सके. इतना ही नहीं उन्‍होंने मुझे कहा कि मैं उन ब्रांड्स का नाम बताऊं जो मुझे व‍िज्ञापन देते हैं और उनसे म‍िला पैसा भी बताऊं.’

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah histrion   Palak Sindhwani connected  her Mental Harassment

पलक ने खुलासा क‍िया है कि वह 30 स‍ितंबर के बाद शो की शूट‍िंग नहीं करेंगी.

पलक आगे बताती हैं, ‘मैं अब भी उनके ल‍िए शूट कर रही हूं. उन्‍हें मेरी हेल्‍थ कंडीशन पता है फिर भी मुझसे लगातार 12 घंटे शूट करा रहे हैं. ताकि न तो मैं कुछ कर पाउं और न लीगल नोट‍िस का जवाब दे पाऊं. मुझे मानस‍िक रूप से प्रताड़‍ित क‍िया जा रहा है और ये मेरे जीवन के सबसे दुखद द‍िन हैं. वो मुझे शूट के लि‍ए बुला रहे हैं और 12-12 घंटे ब‍िठा रहे हैं जबकि मेरी काम बस 30 म‍िनट का था.’ पलक ने खुलासा क‍िया है कि 26 स‍ितंबर को उन्‍होंने मेकर्स के लीगल नोट‍िस का जवाब नोट‍िस से ही द‍िया है. मैंने तय कर ल‍िया है कि मैं 30 स‍ितंबर के बाद शो की शूट‍िंग नहीं करूंगी. मैं ऐसे टॉक्‍स‍िक माहौल में काम नहीं कर सकती.’

बता दें कि इस शो में अंजली तारक मेहता का क‍िरदार न‍िभाने वाली एक्‍ट्रेस नेहा मेहता और रोशन सोढ़ी का क‍िरदार न‍िभाने वालीं जेन‍िफर भी इस शो के मेकर्स पर मानस‍िक और शारीरिक शोषण का आरोप लगा चुकी हैं.

Tags: Mental Health Awareness, TV Actor, Tv actresses

FIRST PUBLISHED :

September 27, 2024, 16:52 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article