कैथलः हरियाणा के कैथल जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस ने एक 24 इंच चौड़े वाली जीप को पुलिस ने रोक लिया और फिर जब उसकी जांच की तो पता चला कि वह कोई थार नहीं बल्कि 19 साल पुरानी बोलेरो गोड़ी थी. पुरानी गाड़ी को मॉडिफाई करवाकर थार का रूप दिया गया था. पुलिस ने गाड़ी के मालिक के खिलाफ 23 हजार रुपये का चालान काटा और गाड़ी को जब्त भी कर लिया. जांच के दौरान जब पुलिस ने मालिक से कागज मांगा तो वह नहीं दे पाया. बाद में पता चला कि युवक ने ट्रैफिक नियमों के खिलाफ जाकर गाड़ी को मोडिफाइड करवाया था.
जिले की पुलिस पदमा सिटी मॉल के पास वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने देखा कि गाड़ी में करीब 2 फुट चौड़े टायर लगे हुए हैं. साथ ही गाड़ी के पीछे मोटे-मोटे अक्षरों में जातिसूचक शब्द लिखा हुआ था. इसके अलावा युवक ने गाड़ी में ऐसी कई चीजें लगाई थीं, जो ट्रैफिक नियमों के खिलाफ था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान काटा और गाड़ी को जब्त कर लिया.
पुलिस ने जब गाड़ी को लेकर थाने गई और उसका रिकॉर्ड खंगाला तो पता था कि यह कोई थार जीप नहीं थी. बल्कि बोलेरो गाड़ी थी, जो 19 साल पुरानी थी. दरअसल, बोलेरो गाड़ी का सिरसा के डबवाली शहर में एक्सीडेंट हुआ था. इसके बाद इसे कबाड़ी को बेच दिया गया. युवक ने कबाड़ी से बोलेरो को खरीदकर इसे नई थार गाड़ी के तौर पर मोडिफाई करा दिया, जिसके बाद ये सड़क पर फर्राटे भर रही थी.
वहीं इस मामले को लेकर कैथल ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी सुनील प्रकाश ने बताया कि मोडिफाइड जीप का चालान काटकर इंपाउंड किया गया है. उन्होंने बताया कि एजेंसी से जो गाड़ी या बाइक आती हैं, वो ट्रैफिक नियमों के मानकों के हिसाब से होती है, उनका मोडिफिकेशन कराना ट्रैफिक नियमों के खिलाफ होता है.
Tags: Haryana news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 09:52 IST