Kerala Ambulance Viral Video: सड़क पर झगड़े की घटनाएं तो आपने बहुत देखी होंगी. अक्सर मारपीट के दौरान लोग यह भूल जाते हैं कि आस पास कया हो रहा है. उनका शख्स केवल सामने वाले व्यक्ति से बदला लेने पर ही होता है. केरल में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां दो गुट आपस में झगड़ रहे थे. इसी बीच वहां मरीज को लिए एक एंबुलेंस आ धमकी. एंबुलेंस के सायरन को सुनने के बाद दोनों गुट कुछ सेकंड के लिए रुक गए. उन्होंने पहले उसे जाने का रास्ता दिया. जिसके बाद एक बार फिर उन्होंने लड़ाई झगड़े को आगे बढ़ाया. इस वक्त सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह झगड़ा केरल में कांग्रेस पार्टी और उसके बागी नेता व सीपीएम नेता के बीच चल रहा था.
जानकारी के मुताबिक केरल के कालीकट जिले में एक स्थानीय सहकारी बैंक में चुनाव चल रहे थे. कांग्रेस पार्टी और उससे अलग हुए एक गुट के बीच तनाव के कारण यह झगड़ा शुरू हुआ. चुनाव परिणामों के बाद यह झगड़ा शुरू हुआ. कांग्रेस के बागियों के गुट को सीपीआई (एम) का समर्थन प्राप्त था. जिसके चलते वो बैंक के निदेशक मंडल पर नियंत्रण हासिल करने में सफल रहे. बैंक यह बोर्ड 61 वर्षों से कांग्रेस का गढ़ रहा था, जिसे बागियों के कारण पार्टी को गंवाना पड़ा.
Today, INC workers & INC rebels (backed by CPIM) clashed connected the main roadworthy adjacent my location implicit a Cooperative Bank election.
Suddenly, an ambulance approaches; some sides instantly intermission the fight, marque mode for it to pass—then spell close backmost to fighting.
The existent Kerala communicative
Tags: Kerala News, Viral news, Viral video
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 07:36 IST