मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में कुंदरकी विधानसभा में हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह को करीब डेढ़ लाख वोटों से जीत मिली है. मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा को समाजवादी पार्टी का गढ़ कहा जाता था. कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में 65% मुस्लिम मतदाता हैं. अन्य मतदाता 35% है जिसको लेकर इस सीट पर पिछले 31 साल से बीजेपी अपनी जीत दर्ज नहीं कर पाई थी. अबकी बार मुस्लिम मतदाताओं ने बदलाव का मन बनाया और बीजेपी को विजय दिलाई. बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह की जीत के बाद मुस्लिम समाज में बेहद खुशी है. एकदूसरे को मिठाई बांट रहे हैं. हालांकि मुस्लिम समाज नवनिर्वाचित अपने विधायक से विकास की उम्मीद रखता है. क्षेत्र में विकास कार्य के लिए आस लगाए हुए है.
मुस्लिम मतदाताओं का कहना है कि पिछले 31 सालों से उनके क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ इसीलिए अबकी बार जनता ने मन बना लिया कि विधायक को बदलना है. सत्ताधारी पार्टी के साथ चल डबल इंजन की सरकार का विधायक चुना है. अब 31 वर्ष बनाम 31 महीने का लक्ष्य है. विधायक के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. अब देखना होगा कि आखिर विधायक उनकी उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं और क्षेत्र में कितने विकास कार्य होते हैं.
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में समाजवादी पार्टी की हार का प्रमुख कारण रहा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य का न होना है. समाजवादी पार्टी का ओवर कॉन्फिडेंस और प्रत्याशी का क्षेत्र में ना रहना और जीतने के बाद जनता से न मिलाना, यही हार का मूल कारण रहा है. अबकी बार मतदाताओं ने 31 साल बाद बीजेपी को मौका दिया है. बीजेपी से विकास की उम्मीद लगाई है.
Tags: Akhilesh yadav, Moradabad News, UP news, Yogi adityanath
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 22:39 IST