भाजपा प्रत्याशी की हुई जीत.
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभाओं में उपचुनाव हुआ था. जिसको लेकर 23 नवंबर को वोटिंग हुई. जिसमें मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ने टोटल 36 राउंड काउंटिंग में 144791 वोटों से ऐतिहासिक जीत हांसिल की है. जिसको लेकर पूरी कुंदरकी विधानसभा में खुशी की लहर है. इसके साथ ही यहां की जनता भी भरोसा जता रही है. रामवीर सिंह पहले की तरह अब भी हमारे हर काम मे शामिल रहेंगे.हमारी विधानसभा में विकास करेंगे.
उधर की विधानसभा के निवासी अब्दुल कादिर शमशाद हुसैन ने कहा कि इस बार कुंदरकी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का 31 साल का सूखा खत्म हो गया है. यह सुख हम सब ने मिलकर खत्म किया है. ठाकुर रामवीर सिंह जमीनी स्तर से जुड़े हुए नेता थे. विधायक बनने से पहले भी वह हमारी काफी मदद करते थे. हमारे विधानसभा में लगातार विकास कर रहे थे. अब वह विधायक बन गए हैं. हम उम्मीद करते हैं. पहले के मुकाबले और ज्यादा हमारे विधानसभा में विकास होगा.सपा और बसपा के कैंडिडेट ने जो झूठे वादे किए थे. उन्हें भी इसका सबक मिलेगा. इसके साथ ही हम ठाकुर रामवीर सिंह से यही मांग करते हैं. हमारी यही मुद्दे हैं कि ठाकुर रामवीर सिंह हमारे विधानसभा में शिक्षा,चिकित्सा,अच्छी सड़क, रोजगार सहित आदि विषय पर काम करेंगे.
यह है जातीय समीकरण
कुंदरकी सीट पर अगर जातिगत समीकरण की बात करें तो 60% से अधिक मुस्लिम मतदाताओं की आबादी वाली इस सीट पर मुस्लिम पक्ष का वोट एहम रोल निभाता है.कुंदरकी सीट पर कुल मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 60 फीसदी से ज्यादा है. यहां मुस्लिम आबादी x फैक्टर का काम करती है. ये ही मतदाता जीत-हार में अहम भूमिका निभाते हैं.
29 विधानसभा कुंदरकीकुल वोट 395375
यहां हिंदू वोट 156000 हैं. वहीं मुस्लिम वोट 239375 हैं. अगर मुस्लिमों में बिरादरी के हिसाब से वोट की बात करें तो मुस्लिम तेली 35375 मुस्लिम सैफी 22000 मुस्लिम नई 16000 मुस्लिम अंसारी 9500 मुस्लिम कुरेशी 7500 मुस्लिम अल्वी 10000 मुस्लिम इदरीसी 6000 मुस्लिम रंगरेज 4500 मुस्लिम शेख ढापलची 1000मुस्लिम धोबी 9500 मुस्लिम सिक्के 1000मुस्लिम धुनें 2000 वोट हैं.
इतनी हुई थी वोटिंग
20 नवंबर को उप चुनाव के लिएं कुंदरकी विधानसभा में 57 % से अधिक वोटिंग हुई. भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर का जीत का प्रतिशत बढ़ा दिया था. जिसका नतीजा उन्हें मिल गया है.उनकी जीत हो गई है.
8 वर्ष से थे सक्रिय
सपा उम्मीदवार से लोगों की पूर्व से नाराजगी चली आ रही है. वहीं,8 वर्ष से भाजपा की सरकार में सक्रिय कार्यकर्ता बन लोगो की हर समय मदद करने वाले भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर को मुस्लिम समुदाय के लोगो का भरपूर समर्थन मिला है. उसी आधार पर भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर के चुनाव जीते है.
Tags: Latest hindi news, Local18, Moradabad News, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 20:32 IST