सबसे अनोखा है यह फेशियल, चेहरे पर लगाया जाता है इस जीव का म्यूकस, जानें फायदे

2 hours ago 1

What is Snail Facial & Benefits: खुद को आकर्षक और सुंदर दिखाने के लिए लोग तरह-तरह के स्किन ट्रीटमेंट, केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. किसी को ये ट्रीटमेंट लाभ पहुंचाती है तो किसी को इसके साइड एफेक्ट्स देखने को मिलते हैं. यदि आपको अपनी त्वचा को लंबी उम्र तक स्वस्थ, ग्लोइंग और जवां बनाए रखना है तो आप कुछ नेचुरल ट्रीटमेंट का भी सहारा ले सकते हैं. आजकल कई तरह के नेचुरल स्किन केयर ट्रीटमेंट मार्केट में ट्रेंड कर रहे हैं, उन्हीं में से एक है स्नेल फेशियल ब्यूटी ट्रीटमेंट. आप ब्यूटी पार्लर में कई तरह का फेशियल कराती होंगी, जैसे फ्रूट फेशियल, गोल्ड फेशियल आदि, लेकिन क्या कभी आपने स्नेल फेशियल (Snail Facial) के बारे में सुना है या करवाया है? कहीं पढ़कर चौंक तो नहीं गए कि स्नेल यानी घोंघा से कैसे कोई स्किन फेशियल संभव है. तो चलिए जानते हैं क्या है स्नेल फेशियल (Snail Facial ke fayde) और क्या होते हैं इसके फायदे.

क्या है स्नेल फेशियल? (What is Snail Facial)
अभिवृत एस्थेटिक्स में कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्सपर्ट डॉ. जतिन मित्तल कहते हैं कि स्नेल फेशियल एक ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जिसमें स्नेल म्यूकस यानी स्नेल के स्रावित श्लेष्म (snail secreted mucus) का उपयोग किया जाता है. यह म्यूकस विटामिन, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो त्वचा की देखभाल के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. कुछ जगहों पर चेहरे की त्वचा पर घोंघे को रखकर भी ट्रीटमेंट किया जाता है.

स्नेल फेशियल के फायदे (Benefits of Snail Facial)

– घोंघे को जब त्वचा पर रखा जाता है, तो स्नेल म्यूकस त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है. इससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है.

– घोंघे से स्किन पर फेशियल करने से यह एंटी-एजिंग प्रभाव करता है. इससे झुर्रियां, फाइन लाइन्स कम होते हैं. त्वचा जवां बनी रहती है.

– त्वचा जब किसी कारण से डैमेज हो जाती है जैसे धूप के कारण टैन होना, झुलस जाना या फिर छोटे-छोटे निशान होना आदि को रिपेयर करने में मदद करता है.

– आजकल कम उम्र में ही लोगों के चेहरे पर पिग्मेंटेशन नजर आने लगती है. त्वचा के टोन को सुधारने और पिग्मेंटेशन को कम करने में भी स्नेल फेशियल कारगर है.

– स्नेल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को साफ और मुहांसों से मुक्त रखने में मदद कर सकते हैं.

– त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ती है. स्नेल म्यूकस में मौजूद तत्व त्वचा की इलास्टिसिटी को बढ़ाते हैं, जिससे त्वचा टाइट और टोंड रहती है.

– कोलेजन उत्पादन में वृद्धि होता है स्नेल म्यूकस के कारण. इससे त्वचा की संरचना में सुधार होता है और यह मजबूत बनती है.

– यदि आपको किसी भी तरह की सूजन है स्किन में तो घोंघे में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन की सूजन और लालिमा को कम करने में मदद करते हैं.

– स्नेल म्यूकस त्वचा में नमी को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहती है.

– यह स्किन की डैमेज सेल्स को रिपेयर करता है. त्वचा के पुनर्जीवन की प्रक्रिया को तेज करता है, जिससे स्किन हेल्दी और फ्रेश नजर आती है. इन तमाम फायदों के कारण स्नेल फेशियल को एक संपूर्ण स्किन केयर ट्रीटमेंट माना जाता है, जो त्वचा को प्राकृतिक तरीके से निखारता और संवारता है.

स्नेल फेशियल कराते समय सावधानी भी ज़रूरी

-डॉ. जतिन मित्तल कहते हैं कि वैसे तो स्नेल फेशियल को सेफ माना जाता है, लेकिन इसके कुछ संभावित नुक़सान भी हो सकते हैं. ऐसे में इसे सिर्फ स्किन एक्सपर्ट की निगरानी में ही कराएं.

– कुछ लोगों को स्नेल म्यूकस से एलर्जी हो सकती है, जिससे त्वचा में खुजली, लालिमा या जलन हो सकती है.

– जिनकी त्वचा बहुत संवेदनशील होती है, उन्हें स्नेल म्यूकस से रिएक्शन होने का खतरा हो सकता है.

– स्नेल म्यूकस को ठीक से प्रॉसेस या स्टोर नहीं किया गया है, तो उसमें बैक्टीरिया या अन्य हानिकारक पदार्थ हो सकते हैं, जो त्वचा संक्रमण का कारण बन सकते हैं.

– स्नेल म्यूकस का उपयोग ब्यूटी ट्रीटमेंट्स में नया है, इसलिए इसके दीर्घकालिक प्रभाव और सुरक्षा पर सीमित वैज्ञानिक शोध उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें: हवा लगने से खराब हो जाता है डिब्बे में रखा मिल्क पाउडर? 4 तरीके से करें स्टोर, नमी से नहीं होगा हार्ड, जानें कैसे करें यूज

Tags: Beauty treatments, Glowing Skin, Skin care, Trending news

FIRST PUBLISHED :

November 30, 2024, 10:13 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article