काउंसलिंग के लिए कतार में लगे सक्षमता पास शिक्षक (फाइल फोटो)
गोपालगंज. सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों के लिए खुशियों की घड़ी अब नजदीक आ गई है. 20 नवंबर को जैसे ही उन्हें नया ज्वाइनिंग लेटर मिलेगा, वे राज्य कर्मी बन जाएंगे. विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र देने के लिए गोपालगंज के अंबेडकर भवन में भव्य समारोह का आयोजन होगा, जहां प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे.
अंबेडकर भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा, जिसमें 200 स्थानीय निकाय के शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. अन्य शिक्षकों को उनके प्रखंडों में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा.
प्रभारी मंत्री करेंगे नियुक्ति पत्र का वितरण
बता दें कि जिला स्तर पर जिन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलना है, उनके चयन का काम पूरा कर लिया गया है. सोमवार को विभाग की ओर से ने तैयारियां की गई. विभाग की ओर से प्रभारी मंत्री के अलावे सांसद तथा सभी विधायकों का आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि प्रभारी मंत्री कृष्णा नंदन पासवान कार्यक्रम का मुख्य अतिथि होंगे. उनके द्वारा जिले के साक्षमता पास शिक्षकों नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र के वितरण के बाद जिला में वितरण शुरू हो जाएगा.
बीआरसी के बजाए चयनित स्कूलों में होगा वितरण
प्रखंड स्तर पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण बीआरसी में नहीं होगा बल्कि शिक्षा विभाग द्वारा चयनित स्कूलों में वितरण किया जायेगा. किसी प्रखंड के शिक्षकों के नियुक्ति पत्र का वितरण किस स्कूल में होगा, इसकी सूची विभाग ने तैयार कर ली है. साथ ही सभी बीइओ को निर्देश दिया गया है कि मंगलवार को अपने- अपने प्रखंड के शिक्षकों का नियुक्ति पत्र का उठाव जिला से कर लेंगे.
प्रखंड वार नियुक्ति पत्र वितरण स्थल
कुचायकोट- उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुचायकोट बालक
गोपालगंज सदर- रामरतन शाही हाइस्कूल जादोपुर
बरौली- हाइस्कूल बरौली
हथुआ- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद हाई स्कूल प्लस टू हथुआ
विजयीपुर- को- ऑपरेटिव हाई स्कूल प्लस टू विजीपुर
पंचदेवरी- हाइस्कूल, पंचदेवरी
मांझा- माधव हाइस्कूल मांझा
फुलवरिया- सहयोगी उच्च माध्यमिक विद्यालय बथुआ बजार
बैकुण्ठपुर- हाइस्कूल बैकुंठपुर
कटेया- कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कटेया
उचकागांव- उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उचकागांव
थावे- मुखीराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थावे
सिधवलिया- हाईस्कूल महम्मदपुर टेकनवास
भोरे- श्री शंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकिया हुस्सेपुर
Tags: Bihar Teacher, Education, Gopalganj news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 12:17 IST