November 29, 2024, 11:10 (IST)
Maharashtra CM News Live: 2 दिसंबर को शपथ ग्रहण, शिवाजी पार्क में आयोजित होगा समारोह
Maharashtra CM News Live: महाराष्ट्र में नई सरकार की तस्वीर साफ हो गई है. दो दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है. इस सरकार में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य बड़े केंद्रीय नेता शामिल हो सकते हैं.
November 29, 2024, 10:36 (IST)
Maharashtra CM News: सरकार का फॉर्मूला तय, भाजपा के पास होंगे 20 मंत्रालय, शिंदे के मिलेंगे 10-12: सूत्र
Maharashtra CM News: महाराष्ट्र में नई सरकार की तस्वीर काफी साफ हो गई गई है. देवेंद्र फडणनवीस के नेतृत्व में बनने वाली संभावित सरकार में भाजपा अपने पास कम से कम 20 पोर्टफोलियो रखेगी. एकनाथ शिंदे कैम्प 10 से 12 पोर्टफोलियो की मांग कर रहा है. एनसीपी अजित पवार गुट 6 से 8 पोर्टफोलियो की मांग कर रहा है.
November 29, 2024, 10:18 (IST)
Maharashtra CM News: महाराष्ट्र में भाजपा का सीएम लेकिन डिप्टी सीएम पद के इच्छुक नहीं हैं शिंदे
Maharashtra CM News: महाराष्ट्र में नई सरकार की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है. भाजपा को सीएम पद मिल गया है. देवेंद्र फडणवीस संभावित दावेदार हैं. लेकिन, दूसरी तरफ शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद के इच्छुक नहीं बताए जा रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या वह सरकार से बाहर रहेंगे या फिर केंद्र सरकार में जाएंगे?
November 29, 2024, 09:37 (IST)
Maharashtra CM News: महायुती में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नामों पर सहमति, मगर विभागों पर पेंच
Maharashtra CM News: महाराष्ट्र में देवेद्र फडणवीस के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की तस्वीर काफी हद तक स्पष्ट हो गई है. महायुती में सीएम और डिप्टी सीएम का मसला सुलझ गया है. लेकिन कुछ मंत्री पदों को लेकर अब भी मसला है. जानकारी के मुताबिक एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री के साथ गृह विभाग और अर्बन डेवलपमेंट विभाग चाहते हैं. उपमुख्यमंत्री तो तय है और अर्बन डेवलपमेंट मंत्रालय देने पर भी सहमति है लेकिन गृह विभाग बीजेपी अपने पास ही रखना चाहती है. वहीं अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद के साथ वित्त मंत्रालय और पुणे का पालकमंत्री पद भी चाहिए जो मिलना लगभग तय है. इसके अलावा बाकी विभागों का बंटवारा विधायकों के संख्या बल के आधार पर होगा. इसके लिए मुंबई में शुक्रवार को महायुती के तीनों दलों के प्रमुख नेता फिर बैठक करेंगे. पालक मंत्री और महामंडलों को लेकर चर्चा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की बैठक मुख्यमंत्री के नाम की सहमति बन गई है लेकिन उसकी घोषणा बीजेपी के विधायक दल की बैठक में होगी. इसके लिए केंद्र से निरीक्षक भी आ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक मंत्री पद पर सहमति, किसे कितने मंत्री पद दिए जायें और बीजेपी के विधायक दल नेता का चयन दो दिनों में पूरा होने पर दो दिसंबर को शपथ विधि करने की योजना है.
November 29, 2024, 09:30 (IST)
महाराष्ट्र सीएम न्यूज अपडेट: महायुती के भीतर मंत्रालय बंटवारे की तस्वीर होने लगी साफ, इस विभाग पर अड़े एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र सीएम न्यूज अपडेट: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में संभावित सरकार की तस्वीर साफ होने लगी है. भाजपा जहां सीएम की कुर्सी और स्पीकर का पद अपने पास रखना चाहती है. वहीं वह राजस्व मंत्रालय भी नहीं छोड़ना चाहती. शिवसेना को डिप्टी सीएम का पद मिलेगा. हालांकि एकनाथ शिंदे खुद डिप्टी सीएम बनने के इच्छुक नहीं हैं. वह अब भी शहर विकास विभाग की मांग पर अड़े हुए हैं. भाजपा उन्हें पीडब्ल्यूडी और शिक्षा मंत्रालय देने को तैयार है. जहां तक एनसीपी की बात है तो अजित पवार डिप्टी सीएम होंगे और उनकी पार्टी को अल्पसंख्यक, महिला एवं बाल विकास के साथ वित्त मंत्रालय मिल सकता है.
November 29, 2024, 09:13 (IST)
महाराष्ट्र सीएम न्यूज लाइव: विधायक दल की बैठक के बाद होगी सीएम की घोषणा
महाराष्ट्र सीएम न्यूज लाइव: दिल्ली में बीती रात गृह मंत्री अमित शाह के साथ महायुती के नेताओं की बैठक के बाद करीब-करीब सीएम का नाम फाइनल हो गया है. हालांकि, भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद अगले सीएम की घोषणा होगी. अमित शाह के साथ मीटिंग के बाद की तस्वीर से साफ है कि भाजपा की ओर से देवेंद्र फडणवीस अगले सीएम हो सकते हैं.
November 29, 2024, 08:36 (IST)
महाराष्ट्र सीएम न्यूज लाइव: तस्वीर से हो गया साफ- किसके पर सर पर होगा ताज
November 29, 2024, 08:00 (IST)
Maharashtra CM News: अजित पवार होंगे डिप्टी सीएम, मिलेगा वित्त मंत्रालय- सूत्र
Maharashtra CM News: महाराष्ट्र में महायुती के बीच सब कुछ ठीक होने के दावे किए जा रहे हैं. बातचीत सही दिशा में चल रही है. इस बीच रिपोर्ट है कि एनसीपी प्रमुख अजित पवार को उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्रालय मिलेगा. वित्त मंत्रालय अजित पवार का पसंदीदा विभाग है. वह लंबे समय से यह विभाग देख रहे हैं. शिंदे सरकार में भी उनके पास वित्त मंत्रालय था.
November 29, 2024, 07:53 (IST)
Maharashtra CM News: 2 से 5 दिसंबर के बीच हो सकता है शपथ ग्रहण
Maharashtra CM News: सरकार गठन को लेकर चल रही बैठकों के बीच अभी तक शपथ ग्रहण की तारीख को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. सूत्रों का दावा है कि महाराष्ट्र में दो से पांच दिसंबर के बीच नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है. हालांकि, इस बीच बैठकों का दौर जारी है. शुक्रवार को मुंबई में तीनों बड़े नेताओं की बैठक होगी.
November 29, 2024, 07:48 (IST)
Maharashtra CM News: आधी रात में खत्म हुई बैठक, दो घंटे की मीटिंग के बाद तीनों नेता मुंबई लौटे
Maharashtra CM News: दिल्ली में गुरुवार रात में अमित शाह के साथ महायुती के नेताओं की करीब दो घंटे तक बैठक चली. हालांकि, इस बैठक में कोई अंतिम फैसला होने की बात सामने नहीं आई. आधी रात के करीब बैठक खत्म होने के बाद ये तीनों नेता मुंबई लौट आए.
November 29, 2024, 07:44 (IST)
Maharashtra CM News: एकनाथ शिंदे की है 12 मंत्रालयों की मांग, गृह के साथ इन विभागों पर है नजर
Maharashtra CM News: शिवसेना का दावा है कि अमित शाह के साथ मीटिंग में एकनाथ शिंदे ने पार्टी के लिए 12 मंत्रालयों की मांग की. इसमें गृह और शहरी विकास जैसे अहम मंत्रालय भी शामिल हैं. हालांकि दिल्ली में गृह मंत्री के साथ तीनों नेताओं की मीटिंग के बाद कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई. अब रिपोर्ट आ रही है कि मुंबई में तीनों नेता आपस में बैठक कर आगे के फैसले लेंगे.
ःMaharashtra CM News Live: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है. हालांकि अगली सरकार के गठन को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. गुरुवार रात में दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर महायुती के तीनों बड़े नेताओं ने उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात में अमित शाह से सामने तीनों नेताओं ने अपनी-अपनी मांगें रखी. इस बीच शिवसेना के सूत्रों का दावा है कि एकनाथ शिंदे ने सीएम पद छोड़ने के बदल कम से कम 10-12 मंत्रालयों की मांग की है. इसमें गृह और शहरी विकास जैसे अहम मंत्रालय हैं. निवर्तमान सरकार में एकनाथ शिंदे सीएम हैं जबकि गृह मंत्रालय डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के पास था. इसके साथ ही एकनाथ शिंदे ने विधान परिषद के सभापति पद की भी डिमांड की है. हालांकि, इस मुलाकात की एक तस्वीर से कई चीजें साफ हो गई हैं. अमित शाह ने जैसे ही देवेंद्र फडणवीस के हाथों में फूलों का गुलदस्ता थमाया ये बात साफ हो गई कि राज्य में बतौर सीएम किसकी ताजपोशी होने वाली है. अब सूत्र बता रहे हैं कि नई सरकार में भाजपा कम से कम 20 मंत्रालय अपने पास रखेगी.