title=फाइल फोटो
/>
फाइल फोटो
पटना. बिहार में इन दिनों सर्द पछुआ हवा का बहाव तेज हो गया है. इस वजह से लोगों को कनकनी महसूस हो रही है. न्यूनतम तापमान भी लुढ़ककर 12°C के पास पहुंच गया है. इसमें अभी और गिरावट आने की संभावना है. एक्सपर्ट का कहना है अगले तीन दिनों में यह 10°C के पास पहुंच सकता है. ऐसे में अब बिहार के लोगों को गुलाबी ठंड महसूस हो रही है.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार दिन और रात के तापमान में गिरावट शुरू है. सुबह में बेहद घना कुहासा, दिन में धूप और शाम होते कनकनी, इन दिनों मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहने वाला है. इसको लेकर आज बिहार के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जबकि 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी
वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार प्रदेश में आज भी सर्द पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. अगले पांच दिनों के दौरान हवा की रफ्तार में और वृद्धि होने की संभावना है. इस वजह से आसमान साफ रहेगा. सुबह में घनघोर कुहासा देखने को मिलेगा और तापमान में लगातार गिरावट होने की संभावना है.
अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के दिन और रात के तापमान में 2°C से 3°C की क्रमिक गिरावट होने का आसार है. जब मौसम में हल्की हल्की ठंड घुलने लगती है तो एक्सपर्ट इसे गुलाबी ठंड का नाम देते हैं.
आज इन जिलों में जारी है अलर्ट
आज यानी 17 नवंबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, किशनगंज, सुपौल और अररिया जिलों में बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. इस वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, बक्सर , भोजपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर और कटिहार जिलों में घने स्तर का कोहरा छाया हुआ है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के शेष सभी जिलों के लिए कोई चेतावनी नहीं नहीं है.
10°C से भी नीचे गिर सकता है न्यूनतम तापमान
आज बिहार का अधिकतम तापमान 28 से 30°C जबकि रात का न्यूनतम तापमान 16°C से 18°C के बीच रह सकता है. फिलहाल के जारी पूर्वानुमान के अनुसार 22 नवम्बर तक बिहार के कई जिलों का न्यूनतम तापमान 10°C से भी नीचे गिर सकता है.
सीजन का सबसे कम तापमान हुआ दर्ज
16 नवंबर को राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान बांका में 12.9°C दर्ज किया गया. इस सीजन का यह अबतक का सबसे कम न्यूनतम तापमान है. इसके अलावा जमुई का 13.9°C, मोतिहारी का 14.6°C, सासाराम का 14.7°C, अरवल का 14.8°C, वैशाली का 15.5°C, बक्सर और मुंगेर का 15.6°C, औरंगाबाद का 15.7°C रिकॉर्ड किया गया.
पॉल्यूशन का हाल भी जान लीजिए
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक 16 नवम्बर की रात्रि 10 बजे तक हाजीपुर का AQI सबसे अधिक 336 दर्ज किया गया जबकि मुंगेर का 306 जो रेड जोन के दायरे में आता है. इसके अलावा भागलपुर का 274, पटना का 270, राजगीर का 244, किशनगंज का 241,बेतिया का 232, बेगूसराय का 217, सहरसा का 216, अररिया का 211 और मुजफ्फरपुर का 203 दर्ज किया गया जो ऑरेंज जोन के दायरे में आता है.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Winter season
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 05:59 IST