डॉग की डाइट में करें ये फूड शामिल
Delhi Dog Lover: अगर आपने कुत्ता पाल रखा है, तो सर्दियों में इन चीजों का ख्याल जरूर रखें. डॉ. धीरज भारद्वाज दिल्ली के ...अधिक पढ़ें
- NEWS18DELHI
- Last Updated : November 19, 2024, 12:10 IST
दिल्ली: पूरे देश में सर्दी का आगाज हो चुका है. कोहरा और सर्दी से लोगों को ठंडी का एहसास होने लगा है. ऐसे में लोगों ने अपनी डाइट में गर्म चीजों को शामिल कर लिया है. लोगों के साथ ही इस सर्दी के मौसम में जानवरों को भी अपने खान-पान में बदलाव की जरूरत होती है. यही आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
अगर आपने अपने घर में खास तौर पर कुत्ता यानी डॉग पाल रखा है, तो उसे इन दिनों मौसमी डाइट दें. मौसमी डाइट के जरिए वह सेहतमंद रहेगा. चिड़चिड़ा नहीं होगा और उसका गुस्सा भी कंट्रोल रहेगा, जिससे वह न, तो बात-बात पर भौंकेगा और ना ही किसी और के ऊपर हमला करेगा. आखिर सर्दियों में कौन सी डाइट कुत्तों को देनी चाहिए. यही जानने के लिए जब लोकल18 की टीम ने डॉ. धीरज भारद्वाज से बात की. जो कि दिल्ली के जाने-माने पशु चिकित्सक हैं.
उन्होंने बताया कि सर्दियों में इंसानों की ही तरह जानवरों को भी खान-पान में बदलाव की जरूरत पड़ती है. अगर सही वक्त पर सही खान-पान मौसम के अनुसार अपने पालतू जानवरों को आप देंगे, तो वह सेहतमंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि आपके पास मेल या फीमेल, जो भी डॉग है. दोनों की डाइट सर्दियों में एक जैसी ही रहेगी.
डाइट में शामिल करें ये चीजें
डॉ. धीरज भारद्वाज ने बताया कि सर्दियों में आप अपने पालतू डॉग यानी कुत्ते को हाई कैलोरी डायट दें. ऐसा फूड दें, जिसमें कैलोरी की मात्रा ज्यादा से ज्यादा हो. इसके अलावा उन्हें स्पेशल डाइट की भी जरूरत होती है. जैसे अगर आपके डॉग को किसी भी तरह की कोई बीमारी है, तो उसे डाइट के साथ ही समय पर दवाई भी दें और कोशिश करें कि उसे उसकी बीमारी के अनुसार स्पेशल फूड देते रहें.
इसके लिए आपको डॉक्टर की सलाह लेने की बहुत जरूरत है. इसके अलावा अपने डॉग को हाई प्रोटीन डाइट भी दें. जिस खाने में ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन हो, उसे अपने डॉग की डाइट में शामिल कर लें. यह डाइट आप अपने डॉग को पूरा सर्दी भर देते रहें, जिससे वे सेहतमंद रहेंगे और उन्हें कोई बीमारी नहीं होगी.
पानी की बढ़ा दें मात्रा
डॉ. धीरज भारद्वाज ने बताया कि सर्दियों के मौसम में आप अपने पालतू कुत्ते को ज्यादा से ज्यादा पानी दें. लिक्विड डाइट की मात्रा बढ़ा दें, जैसे जूस और सूप डॉग को ज्यादा से ज्यादा दें. कोशिश करें कि जो भी खाना सर्दियों में आप अपने कुत्ते को दे रहे हैं वो गर्म होना चाहिए. इससे उसके अंदर एनर्जी लेवल बना रहेगा और वो सर्दियों में भी स्वस्थ रहेगा.
Tags: Delhi news, Dog Lover, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 12:10 IST