कानपुर प्राणी उद्यान
कानपुरः जिस प्रकार मौसम ने करवट ली है, इंसानों के साथ वन्यजीवों की लाइफस्टाइल में भी बदलाव हो रहा है. सुबह-शाम सर्दी ने दस्तक दे दी है. जिस वजह से अब प्राणी उद्यान में रहने वाले वन्य जीवों को सर्दी से बचाने के लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. यूपी के कानपुर प्राणी उद्यान में बने सर्प गृह को बंद कर दिया गया है. अब सर्दियां खत्म हो जाने के बाद मार्च में यह दोबारा खोला जाएगा. ऐसे में जो दर्शन कानपुर प्राणी उद्यान में रेप्टाइल को देखना चाहते हैं. वह मार्च से ही उनको देख पाएंगे. तब तक यह पूरी तरीके से बंद रहेगा.
इन जंतुओं के लिए खतरनाक होती हैं सर्दियां
बता दें कि कानपुर प्राणी उद्यान में बने रेप्टाइल हाउस में सांप, अजगर और रेप्टाइल रहते हैं. उसको बंद कर दिया गया है. क्योंकि सर्दियां इनके लिए बेहद खतरनाक होती हैं. यह कोल्ड ब्लडेड एनिमल होते हैं. ऐसे में यह सर्दी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. जिस वजह से सर्दियों से इनको बचाने के लिए इस हाउस को पूरे तरीके से बंद कर दिया जाता है. उनको कंबल पुआल लगाकर ढक दिया जाता है. ताकि उन्हें सर्दी न लगे.
डाइट में भी किया गया है बदलाव
बता दें जिस प्रकार से मौसम में बदलाव हो रहा है उसको देखते हुए अब यहां मौजूद वन्य जीवों की डाइट में भी बदलाव किया जा रहा है, जितने भी मांसाहारी वन जीव हैं, जिसमें मुख्य रूप से शेर बाघ लेपर्ड इन सब को दिए जाने वाले मीट की क्वांटिटी को बढ़ाया जा रहा है. अब एक से डेढ़ किलो अधिक मीट सर्दियों में इनको खाने के लिए दिया जाएगा. इसके साथ ही जो अन्य वन्य जीव हैं, उनके खाने में प्रोटीन की मात्रा को भी बढ़ाया जा रहा है ताकि उनको भी सर्दियों से राहत मिल सके और सर्दियों में वह आराम से रह सकें.
इसके साथ ही वन्य जीवों के बाड़ों को पॉलीथिन लगाकर ढाका जा रहा है, जो चिड़िया के पिंजरे हैं, उनमें भी पॉलीथिन लगाई जा रही है. जहां ठंड हवाओं से उनको बचाया जा सके. इसके साथ ही वन जीवों को मल्टीविटामिन और प्रोटीन वाली चीज अधिक दी जा रही है. ताकि सर्दी से उनका बचाव हो सके.
Tags: Cold wave, Kanpur news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 19:38 IST