सर्दियों में जानवरों की ऐसे रखें खयाल
जहानाबाद : ठंड का मौसम आ चुका है. दिसंबर महीना से प्रभाव और भी अधिक दिखाई देने लगेगा. ऐसे में इसकी शुरुआत होते ही किसान भाइयों को अपने पशुओं को इस मौसम से बचाने की चिंता शुरू हो जाती है. गर्मी की तरह सर्दियों में जानवरों को खुले में, पेड़ के नीचे या फिर बैठका पर रखने से बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है. ठंड के मौसम आप अपने पशुओं की सेहत का खयाल नहीं रखें तो ठंड लगने का डर और निमोनिया की संभावना बढ़ जाती है.
दूध देने की क्षमता पर भी असर
ऐसे समय में पशुओं को विशेष प्रबंधन की आवश्यकता होती है. ठंड लग जाने से बीमारी तो होती ही है साथ ही दूध देने की क्षमता पर भी असर पड़ता है. इस समय पशुपालकों को पशुओं की वैसी ही व्यवस्था करनी चाहिए, जैसे की हम अपनी सेहत की सुरक्षा करते हैं. इसे लेकर लोकल 18 की टीम ने जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड स्थित बंधुगंज पशु हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर सुबोध से खास बात की. इस दौरान उन्होंने कई सलाह दी, जो इस प्रकार है.
इन बीमारियों से ऐसे करें बचाव
पशु चिकित्सक ने मुताबिक, सर्दी का प्रभाव जानवरों पर बहुत ज्यादा होता है. ऐसे वक्त में पशुपालक को सावधानी बरतने की जरूरत होती है. इस मौसम में जानवरों को देर रात तक बाहर नहीं रखना होता है. समय से घर के अंदर बांध दें. इतना ही नहीं, सुबह के समय जल्दबाजी में घर से पशुओं को बाहर न निकालें, जब सूर्योदय हो जाए तभी घर से पशुओं को बाहर ले जाएं. ऐसे समय में जानवरों के शरीर पर जुट का बोरा अवश्य डालें ताकि हमेशा गर्मी मिलती रहे और सर्दी का असर न हो.
गुड़ का सेवन पशुओं के लिए रामबाण
एक्सपर्ट के अनुसार, नाक से पानी आ रहा हो, खाना में कमी आ रही है, ऐसे में आप यह समझ जाएं इसे ठंड लग चुकी है. इस स्थिति में आप सबसे बेहतरीन उपाय के तौर पर पशुओं को गुड़ का सेवन कराएं. रोजाना 50 ग्राम देते हैं तो पशुओं को काफी राहत मिलती है. साथ ही सर्दियों से लड़ने में आसानी होती है. अगर आपसे सम्भल नहीं पा रहा हो तो ऐसे स्थिति में आप नज़दीकी पशु हॉस्पिटल के पास जाकर पशु चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं. सर्दियों में ठंड मारने की शिकायत सबसे ज्यादा आती है. निमोनिया का भी खतरा रहता है. ठंड से बचाने के लिए आपको अलाव का भी सहारा लेना चाहिए. हालांकि, ये ध्यान रहे कि ज्यादा धुआं उस जगह न फैले.
Tags: Animal Welfare, Jehanabad news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 17:02 IST