बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां महिला के परिजन डिब्बे में सांप लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए. मजे की बात यह कि वह अपने परिवार की महिला का इलाज कराने पहुंचे थे. डॉक्टरों ने जब डिब्बे में सांप देखा तो महिला को तुरंत एडमिट कर उसका इलाज शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला छत में कपड़े फैलाने के लिए गई थी. उसी बीच एक सांप ने उसे डस लिया. घर वालों ने सांप को भागने नहीं दिया बल्कि तुरंत उसे पकड़कर डिब्बे में भर लिया. डिब्बे में भरे सांप को लेकर परिजन डॉक्टरों के पास पहुंच गए.
कपड़े फैलाने के दौरान सर्प ने काटा
बता दें कि यह घटना बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के सया गांव की है जहां महिला सोनिया मिश्रा उम्र 29 वर्ष सुबह के समय कपड़े फैलाने के लिए छत पर गई थी. जैसे ही महिला ने कपड़े फैलाए एक सांप ने उसे काट लिया. महिला की चीख सुनते ही परिजन इकट्ठा हो गए और उन्होंने सांप को पकड़ने की कोशिश शुरू की. कुछ देर की मशक्कत के बाद परिजनों ने सांप को पकड़ लिया और उसे एक डिब्बे में बंद कर लिया. इसके बाद परिजन महिला को लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंचे.
डॉक्टर ने दी जानकारी
लोकल 18 डॉक्टर विनीत सचान ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला को लेकर जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने डिब्बे में बंद सांप को दिखाया. इससे यह पुष्टि हो गई कि महिला को काटने वाला सांप यही था. डॉक्टरों ने बताया कि समय पर एंटीवेनम इंजेक्शन दिए जाने से महिला की स्थिति अब नियंत्रण में है और उसकी तबियत में आराम है.
Tags: Banda News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 20:40 IST