सर्व कल्याणकारी संस्था और नवजीवन फाउंडेशन के सौजन्य से लगेगा कैंप, फ्री चैकअप और इलाज की मिलेगी सुविधा
सुधीर शर्मा एवं अभिषेक राणा
Kangra News: धर्मशाला के पटौला मैदान में सर्व कल्याणकारी संस्था और नवजीवन फाउंडेशन के सौजन्य से मेगा मेडिकल कैंप का आयो ...अधिक पढ़ें
- News18 Himachal Pradesh
- Last Updated : November 18, 2024, 14:51 IST
धर्मशाला. नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए दिग्गज भाजपा नेता सुधीर शर्मा ने समाजसेवा की दिशा में नया कदम बढ़ाया है. इसी कड़ी में सुधीर शर्मा के प्रयासों से खनियारा के मेहर चंद महाजन भवन नज़दीक पटौला मैदान में सर्व कल्याणकारी संस्था और नवजीवन फाउंडेशन के सौजन्य से मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश के नामी डॉक्टर हिस्सा लेंगे.
सुधीर शर्मा ने बताया कि 24 नवंबर को लगने वाले कैंप में सुबह आठ बजे से मरीजों की रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगी. पटौला मैदान में मेहर चंद महाजन भवन में यह कैंप लगेगा।इस कैंप में देश के नामी आर्थो स्पेशलिस्ट डॉ. राज बहादुर निशुल्क अपनी सेवाएं देंगे. इसके अलावा ईएनटी, गायनी, आई, स्किन आदि की जांच की फ्री की जाएगी. इसमें मरीजों की निशुल्क जांच होगी. मौके पर फ्री दवाएं दी जाएंगी. इसमें कोई भी भाग ले सकता है. सुधीर शर्मा ने बताया कि गंभीर रोगियों के मामलों को पीजीई जैसे अस्पतालों में लेकर ठीक करवाया जाएगा.
सर्व कल्याणकारी संस्था और नवजीवन फाउंडेशन की ओर से शकुन मनकोटिया और अभिषेक राणा ने जनता से आग्रह किया है कि वे इन तमाम मरीजों को इस कैंप में लाएं, जो अस्पताल नहीं जा पाते हैं. इन सभी मरीजों केा उच्च स्तर की सेवाएं इस कैंप में दी जाएंगी. समय पर इलाज होने से कई बेशकीमती जिंदगियों को बचाया जा सकता है। सर्व कल्याणकारी संस्था और नवजीवन फाउंडेशन के सौजन्य से यह 45वां निशुल्क हैल्थ कैंप है. उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के कैं प लगाए जाएंगे। उन्होंने जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कैंप में हिस्सा लेने का आग्रह किया ह. उन्होंने कहा कि इस कैंप का उद्वेश्य हर जरूरतमं तक पहुंचना ओर उसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है व यह तभी संभव हो पाएगा जब जायदा से जायदा लोग कैंप में आकर चेक अप करवाएंगे.
Editer- Anuj Singh
Tags: Himachal pradesh news, Kangra News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 14:51 IST