गया- ससुर केंद्रीय मंत्री, पति बिहार सरकार में मिनिस्टर और अब इमामगंज से दीपा मांझी बन गईं विधायक. जी हां, बिहार के चार सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा आ गया है जिसमें गया जिले के इमामगंज विधानसभा सीट भी है. यहां से एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी को जीत मिली है. दीपा मांझी ने महागठबंधन के उम्मीदवार रोशन मांझी और जन सुराज के जितेंद्र पासवान को हराया है.
दीपा पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे और पहली बार में ही इन्हें जीत मिली है. इमामगंज से चुनाव जीतने के बाद इमामगंज का इतिहास भी बदल गया है और इमामगंज को पहली बार महिला विधायक मिली है.
इनके पति संतोष कुमार सुमन बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और दो बार से लगातार एमएलसी है. संतोष 2015 में कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार चुनाव लड़ थे लेकिन हार का सामना करना पड़ा. 2018 में पहली बार विधान पार्षद सदस्य बने और सरकार में मंत्री पद मिला. तब से लगातार दो बार से एमएलसी हैं.
राजनीति करने के साथ संतोष सुमन गया कॉलेज गया में प्रोफेसर भी हैं. वहीं दीपा मांझी पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रही है. इसके पहले दीपा खिजरसराय से 2010 में जिला परिषद की सदस्य रह चुकी हैं.
दीपा ग्रेजुएट है और इनकी पढ़ाई फतेहपुर हाई स्कूल से हुई है. दीपा के ससुर जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री हैं और इनसे पहले इमामगंज से जीतन राम मांझी ही विधायक थे लेकिन गया से सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी और उपचुनाव हुआ.
उपचुनाव में दीपा मांझी को जीत मिली है. उनके ससुर जीतन राम मांझी केंद्र में मंत्री, पति संतोष सुमन बिहार सरकार में मंत्री और अब दीपा खुद विधायक बनी हैं. दीपा ने चुनाव के दौरान इमामगंज के लोगो से वादा भी किया है कि यहां के लोगों को तीन तरफ से लाभ मिलेगा. खुद विधायक बनने के बाद क्षेत्र का विकास करेंगी और ससुर के बचे काम को पूरा करेगी.
इमामगंज उप चुनाव में हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा की दीपा मांझी को 53435, आरजेडी के रौशन मांझी को 47,490, जनसुराज के जितेंद्र पासवान को 37,103 वोट मिले हैं.
Tags: Bihar Elections, Bihar News, Gaya news, Jitan ram Manjhi, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 14:21 IST