मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित खालापार थाना पुलिस ने एक हनी ट्रैप गैंग का खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग में यह महिला अपने पति के साथ मिलकर भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उन पर बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज कराकर उनसे पैसे ऐंठने का काम किया करती थी. दरअसल जानकारी के मुताबिक बीती 17 नवंबर को महिला सुहाना उर्फ सना ने खालापार थाने में सरफराज नाम के एक व्यक्ति पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था. उसने रो-रोकर घटना की जानकारी दी थी.
इस मामले में पुलिस ने जब गहनता से जांच पड़ताल की तो मामला हनी ट्रैप का निकलकर सामने आया. जिस पर पुलिस ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज करने वाली महिला सुहाना और उसके पति शौकीन को गिरफ्तार कर जब शक्ति के साथ पूछताछ की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. पुलिस पूछताछ में शौकीन ने बताया कि जेल में उसकी मुलाकात असलम नाम के एक व्यक्ति से हुई थी. जिसने बातों ही बातों में शौकीन को बताया कि सरफराज नाम के एक व्यक्ति की वजह से उसे जेल हुई है और वह उसे जेल में पहुँचाकर बदला लेना चाहता है. इसके चलते शौकीन ने अपनी पत्नी सुहाना और असलम के साथ मिलकर सरफराज को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फसा कर जेल भिजवाने की साजिश रची थी.
पत्नी के साथ मिलकर पति फंसाता था लोगों को
इसके एवज में शौकीन और उसकी पत्नी सुहाना को ₹3 लाख की रकम भी मिलनी थी. इसमें वह बहुत हद तक कामयाब भी हो गए थे लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते बेगुनाह सरफराज जहां जेल जाने से बच गया. वहीं पुलिस ने इस मामले में शौकीन उसकी पत्नी सुहाना और असलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस पूछताछ में यह बात भी निकलकर सामने आई है कि शौकीन अपनी पत्नी सुहाना के साथ मिलकर पहले भी कई लोगों को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसा कर या तो जेल भिजवा चुका है या फिर उनसे मोटी रकम ऐंठ चुका है.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू की तो…
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि दिनांक 17 नवंबर को थाना खालापार पुलिस को एक महिला द्वारा बलात्कार के संबंध में सूचना दी गई. पुलिस ने वादिया मुकदमा से बात की और निरीक्षण घटनास्थल किया इसके बाद जो वादीया द्वारा तहरीर दी गई उस तहरीर के आधार पर थाना खालापार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है जो बलात्कार की नई धारा है उसके तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. इसके उपरांत पुलिस ने जब वादीया से बात की जो उसके द्वारा नॉरेटिव बताया गया जो वर्जन बताया गया उसे नरेटिव को वेरीफाई करने के लिए जब एविडेंस कलेक्ट करना शुरू किये तो पुलिस को इसमें डाउट हुआ कि यह घटनाक्रम जो बताया जा रहा है यह वैसा ना होकर इसमें कुछ और सच्चाई है.
Tags: Muzaffarnagar crime, Muzaffarnagar latest news, Muzaffarnagar news, Muzaffarnagar News Today, Muzaffarnagar Police
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 23:03 IST