सिद्धार्थ नगर में डूबे दर्जनों गांव, 45 दिनों में तीसरी बार बाढ़, फसलें बर्बाद

1 hour ago 1
बाढ़ के कारण दर्जनों गांव के सैंकड़ों लोगों ने पलायन किया. (फोटो-News18) बाढ़ के कारण दर्जनों गांव के सैंकड़ों लोगों ने पलायन किया. (फोटो-News18)

सिद्धार्थनगर. जिले में पिछले डेढ़ महीने में तीन बार बाढ़ आने की वजह से लोग बाढ़ से उबर नहीं पा रहे हैं. बाढ़ लगातार उनकी मुश्किलों को बढ़ाती जा रही है. मौजूदा समय में सिद्धार्थनगर जिले की पांच नदियों में से तीन नदियां बूढी राप्ति, घोंघी और कूड़ा नदी का जलस्तर फिर बढ़ गया है. यहां ये नदियां लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. साथ ही सैंकड़ों की संख्या में लोग पलायन कर दूसरी जगह पर अपना गुजर बसर करने को मजबूर हैं. लोगों की सैकड़ो एकड़ फसल जल मग्न होने से बर्बाद हो चुकी है.

ग्रामीणों ने बताया कि इसकी वजह से कई रास्तों पर आवागमन बाधित हो गया है. शोहरतगढ़ तहसील के कई गांवों में बूढ़ी राप्ती, राप्ती नदी ने तांडव मचाया हुआ है. जिला प्रशासन ने अभी तक प्रभावित गांवों में नाव तक की व्यवस्था नहीं की है. इसकी वजह से लोगों को जान-जोखिम में डालकर बाढ़ की तेज धार से गुजर कर अपनी रोजमर्रा की चीजों को पूरा करना पड़ रहा है.

सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, बाढ़ से प्रभावित इलाके में सरकारी सहायता का इंतजार
जिले में दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं, सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है. शोहरतगढ़ तहसील के मुजहना, गजहड़ा, लेदवा, महथा, रामगढ़ प्रतापपुर ओरहवा, रामगढ़,नौडिहवा, तुलसियापुर, कठेला समेत अन्य गांव प्रभावित है. सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ तहसील और नौगढ़ तहसील के कई गांव में सड़कों पर पानी चलने के कारण आवागमन बंद हो चुका है. ज्यादातर स्थानों पर अभी तक प्रशासन ने नाव उपलब्‍ध नहीं कराई है. जिले में अब तक आपदा प्रबंधन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी नहीं पहुंच पाई है.

Tags: Flood alert, Flood Victims, Rivers flooded, Siddharthnagar News, UP floods, UP news, Village floods

FIRST PUBLISHED :

September 29, 2024, 23:07 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article