बोटाड: मवेशियों से कई लोगों की रोजी-रोटी चलती है. क्या आप भी उनमें से एक हैं? तो क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपका प्यारा जानवर अचानक बीमार पड़ जाए या मर जाए, तो क्या होगा? ऐसे में, क्या आपने अपने मवेशियों का बीमा करवाया है? अगर नहीं, तो अब आपके पास एक शानदार मौका है. बता दें कि सरकार ने एक ऐसी स्कीम शुरू की है, जिसमें आप सिर्फ 100 रुपये में अपने मवेशियों का बीमा करवा सकते हैं. बता दें कि गुजरात सरकार ने “लाइवस्टॉक इंश्योरेंस स्कीम” लागू की है, जो न आपके मवेशियों जैसे गाय-भैंस के लिए भी सुरक्षा प्रदान करती है. इसके तहत 23 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है.
सिर्फ 100 रुपये में होगा बीमा
इस योजना के तहत, आप सिर्फ 100 रुपये का प्रीमियम देकर अपने जानवरों का बीमा करा सकते हैं. बाकी का प्रीमियम सरकार सब्सिडी के तौर पर देने वाली है. बता दें कि इस योजना का उद्देश्य मवेशियों के मरने पर होने वाली आपको वित्तीय नुकसान से बचाना है.
कैसे करें आवेदन?
आप अब सोच रहे होंगे कि आवेदन कैसे करें तो बता दें कि आपको i-Khedut Portal” पर जाकर आवेदन करना होगा. आप 15 नवंबर से अगले एक महीने तक आवेदन कर सकते हैं. इस योजना का फायदा उन मवेशी पालकों को मिलेगा, जो गाय-भैंस के 1 से 3 सीजन के 3 मवेशियों तक का बीमा करवाना चाहते हैं.
नौकरी नहीं मिल रही? तो शुरू करें ना प्याज की खेती और इस किसान की तरह कमाएं 8 लाख
क्या कहते हैं मवेशी पालक?
लोकल 18 से बात करते हुए बोटाद के मवेशी पालक विपुलभाई डाभी ने बताया, “सरकार ने यह इंश्योरेंस स्कीम मवेशी पालकों के लिए शुरू की है, जिससे वे सिर्फ 100 रुपये में अपने पशुओं का बीमा करवा सकते हैं. अगर किसी मवेशी पालक का जानवर मर जाता है, तो सरकार उसकी बीमा राशि देती है.”
उन्होंने यह भी कहा, “इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको iKhedut पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो 15 नवंबर से शुरू होकर एक महीने तक खुलेगा. तो मवेशी पालक जरूर इस योजना का फायदा उठाएं.”
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 23:20 IST