नई दिल्ली (CAT 2024 Exam Date). आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. कैट का फुल फॉर्म कॉमन एडमिशन टेस्ट है. 2024 में आईआईएम कोलकाता कैट परीक्षा का आयोजन करवा रहा है. कैट 2024 एडमिट कार्ड आईआईएम कैट की वेबसाइट iimcat.ac.in पर अपलोड किए जा चुके हैं. कैट 2024 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी इसी वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कैट परीक्षा 24 नवंबर 2024 (रविवार) को है.
कैट परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के पास ज्यादा समय नहीं बचा है. आईआईएम एंट्रेंस एग्जाम के फाइनल रिवीजन के लिए उनके पास सिर्फ 5 दिनों का वक्त है (IIM Entrance Exam). इस साल आईआईएम में एडमिशन लेना चाहते हैं तो अपनी तैयारी में किसी तरह का लूप होल न छोड़ें. अगले 5 दिनों में कैट सिलेबस से जुड़ा कोई भी नया टॉपिक पढ़ने के बजाय पुरानी चीजों को ही रिवाइज करना बेहतर रहेगा. कैट परीक्षा 2024 की तैयारी के लिए जानिए फाइनल प्लान.
CAT 2024 Preparation Tips: 5 दिनों में कैट परीक्षा 2024 की तैयारी कैसे करें?
कैट एक एमबीए एंट्रेंस एग्जाम है (MBA Entrance Exam). आईआईएम के साथ ही अन्य टॉप बिजनेस कॉलेजों में एडमिशन के लिए भी इसका स्कोर मायने रखता है. यह देश की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. सिर्फ 5 दिनों में इसकी तैयारी कर पाना मुमकिन नहीं है. जानिए कैट 2024 परीक्षा के लिए रिवीजन कैसे करें-
यह भी पढ़ें- कॉलेज में ही मिल जाएगी नौकरी, कभी नहीं होगी परेशानी, नोट कर लें खास टिप्स
दिन 1: रिवीजन और प्लानिंग
1. कैट सिलेबस की समीक्षा करें.
2. अपनी कमजोरियों और मजबूतियों को पहचानें.
3. स्टडी प्लान बनाएं और उस हिसाब से टाइम टेबल तैयार करें.
4. जरूरी विषयों और टॉपिक्स पर ध्यान दें.
दिन 2: क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और डेटा इंटरप्रिटेशन
1. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के जरूरी टॉपिक्स पर फोकस करें.
2. डेटा इंटरप्रिटेशन के जरूरी टॉपिक्स पर ध्यान दें.
3. प्रैक्टिस टेस्ट और मॉक टेस्ट अटेंप्ट करें.
यह भी पढ़ें- बीटेक के इन कोर्स में न लें एडमिशन, नौकरी के लिए तरस जाएंगे, बर्बाद होगी मेहनत
दिन 3: वर्बल एप्टीट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग
1. वर्बल एप्टीट्यूड के जरूरी टॉपिक्स चेक करें.
2. लॉजिकल रीजनिंग के जरूरी टॉपिक्स पर फोकस करें.
3. प्रैक्टिस टेस्ट और मॉक टेस्ट अटेंप्ट करें.
दिन 4: मॉक टेस्ट और रिवीजन
1. कैट मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
2. अपनी कमजोरियों पर ध्यान देकर उनमें सुधार करें.
3. महत्वपूर्ण टॉपिक्स का रिवीजन करें.
दिन 5: फाइनल तैयारी
1. अपनी तैयारी की समीक्षा करें.
2. अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं.
3. परीक्षा के लिए तैयार रहें और अपनी स्ट्रैटेजी को लागू करें.
Tags: Competitive exams, Entrance exams, IIM Ahmedabad
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 13:19 IST