नई दिल्ली (CBSE Single Girl Child Scholarship 2024). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अपने स्टूडेंट्स को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए कई स्कॉलरशिप देता है. इनमें सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप काफी प्रमुख है. सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए 23 दिसंबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस सीबीएसई स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ छात्राएं ही आवेदन कर सकती हैं.
अगर आप अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं तो सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप खासतौर पर आपके लिए ही बनाई गई है. इसका फायदा उठाने के लिए सीबीएसई की शर्तें माननी जरूरी हैं (CBSE Single Girl Child Scholarship Eligibility Criteria). अगर आप सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप पात्रता में खरी उतरती हैं तो स्कूल फीस की आधी टेंशन खत्म हो सकती है. यह स्कॉलरशिप सीबीएसई से संबद्ध विदेशी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के भी काम आ सकती है.
CBSE Single Girl Child Scholarship Scheme: कब और कहां करें आवेदन?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम के तहत लाभ पाने के लिए हर साल आवेदन करना जरूरी है. सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए 23 दिसंबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं. विंडो सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 (रिन्यूवल) के लिए भी ओपन कर दी गई है. यहां सीबीएसई सिंगल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IIT से पढ़ाई का मौका, फ्री में करें खास कोर्स, नहीं देना होगा 1 भी रुपया
CBSE Single Girl Child Scholarship Eligibility Criteria: सीबीएसई स्कॉलरशिप के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन करने से पहले उसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करना जरूरी है.
1- सीबीएसई स्कॉलरशिप खास तौर पर उन मेधावी छात्राओं के लिए है, जो अपने पेरेंट्स की इकलौती संतान हैं.
2- इस स्कॉलरशिप का फायदा उठाने के लिए सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है.
3- आवेदक का वर्तमान में सीबीएसई से संबद्ध स्कूल में 11वीं या 12वीं क्लास में पढ़ना जरूरी है.
4- मौजूदा एकेडमिक ईयर में स्कूल की ट्यूशन फीस 1,500 रुपये मासिक से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
5- आगामी 2 सालों के लिए ट्यूशन फीस में अधिकतम 10 प्रतिशत सालाना बढ़ोतरी की मंजूरी है.
6- सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध विदेशी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राएं भी इस स्कॉलरशिप की पात्र हैं. विदेश में स्थित स्कूलों के लिए ट्यूशन फीस लिमिट 6,000 रुपये मासिक तय की गई है.
7- यह स्कॉलरशिप स्कीम सिर्फ भारतीय छात्राओं के लिए ओपन है.
8- इस छात्रवृत्ति के लिए सिर्फ वही छात्राएं पात्र होंगी, जिनके माता-पिता/पारिवारिक सकल आय 8 लाख सालाना हो.
यह भी पढ़ें- परीक्षा की तैयारी में न करें ये 10 गलतियां, हो जाएंगे फेल, बर्बाद हो जाएगा साल
CBSE Scholarship Benefits: सीबीएसई स्कॉलरशिप में क्या मिलेगा?
सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाली हर छात्रा को हर महीने 500 रुपये दिए जाते हैं. एप्लीकेंट्स को फॉर्म में अपनी बैंक डिटेल्स (जैसे बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, RTGS, NEFT, IFSC कोड और बैंक एड्रेस) ठीक से चेक करके भरनी चाहिए. इसके अलावा सभी आवेदनों पर आवेदकों के हस्ताक्षर भी होने चाहिए. आवेदक का सिग्नेचर नहीं होने पर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा. कोई भी गलती होने उसे सुधारने का मौका नहीं मिलेगा.
CBSE Scholarship: 2 तरह की है स्कॉलरशिप
सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 फॉर्म के साथ कक्षा 11 की मार्कशीट की सत्यापित कॉपी, आधार की एक कॉपी (आवेदक के बैंक खाते से अटैच) और बैंक पासबुक की एक कॉपी या विधिवत सत्यापित रद्द चेक जैसे डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. पात्र उम्मीदवार निम्नलिखित योजनाओं के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं:
1. सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X 2024 योजना: यह स्कॉलरशिप उन सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए है, जिन्होंने 2024 में सीबीएसई से कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा पास की है और वर्तमान में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में क्लास 11 में पढ़ रही हैं.
2. सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X 2023 (नवीनीकरण 2024) योजना: यह स्कॉलरशिप स्कीम उन छात्राओं के लिए नवीनीकरण आवेदन आमंत्रित करती है, जिन्हें 2023 में छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी. यह स्कॉलरशिप रिन्यूअल है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र बोर्ड SSC परीक्षा में कितने अंकों पर होंगे पास? क्या बदल गए नियम
Tags: Cbse board, School education, School news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 13:16 IST