सीर‍िया में जिहादी आतंक! कत्‍लेआम मचाते हुए दूसरे सबसे बड़े शहर में घुसे

2 hours ago 1

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

दुनिया

/

सीर‍िया में जिहाद‍ियों का आतंक! कत्‍लेआम मचाते हुए दूसरे सबसे बड़े शहर में घुसे, कई गांव भी कब्‍जाए

जिहाद‍ियों और उनके तुर्की समर्थित विद्रोह‍ियों ने शुक्रवार को सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्‍पो पर हमला कर द‍िया. कत्‍लेआम मचाते हुए अंदर घुस गए. कई इलाकों और गांवों पर कब्‍जा कर ल‍िया. विद्रोह‍ियों ने ईरान और रूस समर्थित सरकार की सेनाओं पर गोलीबारी की. इसे अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है. इसमें 255 लोग मारे गए हैं. मरने वालों में ज्‍यादातर लड़ाके बताए जा रहे हैं. 24 आम नागर‍िकों के भी मारे जाने की खबर है. एजेंसियों के मुताबिक, ज्‍यादातर रूस के हवाई हमले में मारे गए.

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमला बुधवार रात शुरू हुआ. ठीक उसी द‍िन ज‍िस द‍िन से लेबनान में ह‍िजबुल्‍लाह और इजराइल की सेनाओं के बीच युद्ध विराम का ऐलान हुआ था. इस्लामी आतंकवादी समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) से जुड़े एक चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में उनके लड़ाके शहर के अंदर वाहनों में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. 2016 में सेना द्वारा खदेड़े जाने के बाद यह पहली बार है जब राष्ट्रपति बशर अल-असद की सेना से लड़ने वाले विद्रोही अलेप्पो तक पहुंचे हैं.

Syrian absorption   fighters thrust   successful  a motortruck  arsenic  they participate  the colony   of Anjara, occidental  outskirts of Aleppo, Syria, Thursday Nov. 28, 2024, portion  of  their large   violative  connected  government-controlled areas successful  the country's northwestern Syria. (AP Photo/Omar Albam)

50 से अध‍िक गांवों पर कब्‍जा
ब्रिटेन स्थित ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, शुक्रवार तक जिहादियों और उनके सहयोगियों ने उत्तर में 50 से अधिक कस्बों और गांवों पर कब्‍जा कर ल‍िया था. सरकार और विद्रोह‍ियों के बीच 2011 से यह युद्ध चल रहा है. इसमें अब तक पांच लाख से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. अलेप्पो लगभग 20 लाख की आबादी वाला शहर है. गृहयुद्ध से पहले यह सीरिया का मैन्‍यूफैक्‍चर‍िंग हब हुआ करता था.

अलकायदा से जुड़े सभी ज‍िहादी
सभी ज‍िहादी अलकायदा से जुड़े हुए हैं. उन्‍होंने शहर में एक छात्रावास पर बमबारी की, जिसमें चार छात्र मारे गए. उधर, सीरियाई और रूसी विमानों ने इदलिब के आसपास के विद्रोही इलाकों पर हवाई हमले किए. ये वो इलाका है, जहां ज्‍यादातर ज‍िहादी जमा हैं. इनसे निपटने के ल‍िए सेना की अत‍िर‍िक्‍त टुकड़ी अलेप्‍पो शहर पहुंच गई है. कुछ इलाकों को इनके कब्‍जे से मुक्‍त करा ल‍िया गया है. लोग इतने डरे हुए हैं क‍ि घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. अलेप्पो निवासी 51 वर्षीय सरमद ने एएफपी को बताया कि बी‍ते 24 घंटे से मिसाइलें और तोपों की आवाजें गूंज रही हैं. हमें डर है क‍ि हमें अपने घर से बाहर न न‍िकाल द‍िया जाए.

Tags: International news, Syria war, World news

FIRST PUBLISHED :

November 29, 2024, 22:55 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article