सांकेतिक फ़ोटो
आगरा: अगर आप नौकरी की तलाश में है और आगरा के किसी भी ब्लॉक के रहने वाले हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है.आगरा जिले में एस.आई.एस सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड, के द्वारा 25 नवंबर 2024 से 19 दिसंबर 2024 तक आगरा के 16 ब्लॉकों में सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती के लिए कैंप लगाया जा रहा हैं. सुरक्षा जवान के लिए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई के साथ 19 से 40 साल के बीच में उम्र होनी चाहिए.
वहीं सुपरवाइजर की पोस्ट के लिए हाई स्कूल इंटरमीडिएट की शिक्षा के साथ-साथ 19 से 40 साल की उम्र, लंबाई 170 सेंटीमीटर, वजन 56 से 90 के बीच में है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. .एसआईएस सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड आगरा के 16 ब्लॉक में भर्ती शिविर लगाएग . इन भर्ती शिविर में अभ्यर्थियों का फिजिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किए जाएंगे. इन पदों पर भर्ती होने के बाद में अभ्यर्थियों को लाल किला दिल्ली एम्स अस्पताल वृंदावन जेवर एयरपोर्ट ताजमहल जैसे स्थानों पर तैनात किया जाएगा.
योग्यता और आयु सीमा
सुरक्षा जवान: हाई स्कूल/इंटरमीडिएट पास, न्यूनतम लंबाई 167.5 सेमी, वजन 56-90 किग्रा, उम्र 19-40 वर्ष.
सुरक्षा सुपरवाइजर: हाई स्कूल/इंटरमीडिएट पास, न्यूनतम लंबाई 170 सेमी, वजन 56-90 किग्रा, उम्र 19-40 वर्ष.
भर्ती की प्रमुख बातें
नौकरी के लाभ: पीएफ, ईएसआई, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, ग्रेच्युटी, बोनस और 65 वर्ष तक स्थायी नौकरी.
प्रशिक्षण के बाद ड्यूटी स्थान: लाल किला दिल्ली, एम्स अस्पताल, चंद्रोदय मंदिर वृंदावन, जेवर एयरपोर्ट, ताजमहल, फतेहपुर सीकरी, और अन्य प्रतिष्ठित स्थान.
भर्ती कार्यक्रम
भर्ती शिविर आगरा जिले के सभी ब्लॉकों में आयोजित होगा। उम्मीदवार अपने मूल दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए स्थानों पर जा सकते हैं:
25 नवंबर: जगनेर ब्लॉक परिसर
26 नवंबर: खेरागढ़ ब्लॉक परिसर
27 नवंबर: सैयां ब्लॉक परिसर
28 नवंबर: जैतपुर कलां ब्लॉक परिसर
29 नवंबर: खंदौली ब्लॉक परिसर
02 दिसंबर: बिचपुरी ब्लॉक परिसर
03 दिसंबर: पिनाहट ब्लॉक परिसर
04 दिसंबर: सैयां (दूसरा दिन) ब्लॉक परिसर
09 दिसंबर: फतेहपुर सीकरी ब्लॉक परिसर
10 दिसंबर: बरौली अहीर ब्लॉक परिसर
11 दिसंबर: अकोला ब्लॉक परिसर
12 दिसंबर: शमशाबाद ब्लॉक परिसर
13 दिसंबर: बाह ब्लॉक परिसर
17 दिसंबर: फतेहाबाद ब्लॉक परिसर
18 दिसंबर: एत्मादपुर ब्लॉक परिसर
19 दिसंबर: अछनेरा ब्लॉक परिसर
संपर्क करें:भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें: 8755401870, 8707068519, 7838282197.
शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए यह निजी क्षेत्र में करियर बनाने का एक सुनहरा अवसर है.
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 13:37 IST