कई बार कुछ तस्वीरें ऐसी खिंच जाती हैं या खींची जाती हैं कि उसमें होता कुछ है और दिखाई कुछ और देता है. इस तरह की फोटो की खासियत यही होती है कि आप सही चीज़ तक पहुंच ही नहीं पाते. इस वक्त भी एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें लोग सांप (Spot Snake Lurking successful Picture) ढूंढने में परेशान हैं पर ये उनकी नज़र में ही नहीं आ रहा है.
आपने पहले भी ऑप्टिकल एल्यूज़न को सॉल्व किया होगा. इसमें एक चीज़ ढूंढने के लिए अच्छा-खासा वक्त लगाना पड़ता है. इस वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें चैलेंज दिया गया है तस्वीर में कहीं पर छिपकर बैठे सांप को ढूंढने का. वैसे तो सांप सामने ही है, लेकिन नज़र नहीं आ रहा.
तस्वीर में कहां छिपा है सांप?
इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर r/FindTheSniper नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. तस्वीर में आपको ज़मीन पर बहुत सारी सूखी पत्तियों का ढेर दिखाई दे रहा है. आपके लिए चैलेंज ये है कि आप इसमें छिपे हुए एक सांप को ढूंढ निकालिए. इस काम के लिए आपके पास सिर्फ 8 सेकंड का वक्त है, तो फटाफट जुट जाइए सांप को ढूंढ निकालने में.
तस्वीर में आपको एक सांप ढूंढना है. (Credit- Reddit/r/FindTheSniper)
यहां देख सकते हैं जवाब
हमें पता है कि आपको ये चैलेंज पूरा करने में मुश्किल हो रही होगी क्योंकि सांप इस तरह से तस्वीर में घुला-मिला हुआ है कि इसे कोई बाज़ की नज़र वाला शख्स ही ढूंढ सकता है. वैसे हिंट ये है कि ये कॉपरहेड स्नेक है, जो पत्तियों के ही रंग का होता है.
आप यहां देख सकते हैं जवाब. (Credit- Reddit/r/FindTheSniper)
अगर ये अब भी आपकी नज़र में नहीं आ पाया है तो आप जवाब वाली तस्वीर भी देख सकते हैं.
Tags: Bizarre news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 14:30 IST