Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 01, 2025, 12:06 IST
Ticket for Surajkund Mela 2025: अगर आप इस बार भी सूरजकुंड मेला आने के लिए सोच रहे हैं तो जान लीजिए इस बार का सूरजकुंड मेले का टिकट का रेट क्या रहेगा. इसके साथ ही सूरजकुंड मेले से दुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिले...और पढ़ें
सूरजकुंड मेला 2025 पुराने टिकट दरों पर बड़ी छूट.
हाइलाइट्स
- सूरजकुंड मेला 2025 के टिकट पुराने रेट पर मिलेंगे.
- सीनियर सिटिजन्स और दिव्यांगों को 50% छूट मिलेगी.
- ऑनलाइन टिकट DMRC के पोर्टल पर उपलब्ध होंगे.
विकास झा/फरीदाबाद: अगर आप इस बार सूरजकुंड मेला जाने की योजना बना रहे हैं, तो जान लें कि टिकट की दरें इस साल भी पुरानी दरों पर ही रहेंगी. सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला 2025 में कोई अतिरिक्त खर्च नहीं होगा, जिससे पर्यटकों को राहत मिलेगी. टिकट दरें:
वीक डेज: ₹120
वीकेंड: ₹180
पार्किंग शुल्क:
गाड़ियां: वीक डेज ₹100, वीकेंड ₹200
बाइक: ₹50
विशेष छूट और मुफ्त प्रवेश
सीनियर सिटिजन्स और दिव्यांगों के लिए 50% की छूट. स्कूली छात्रों के लिए प्रवेश निःशुल्क (स्कूल आईडी कार्ड अनिवार्य)
DMRC के माध्यम से ऑनलाइन टिकटिंग
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को इस बार टिकटिंग पार्टनर बनाया गया है. ऑनलाइन टिकटों की बिक्री DMRC के पोर्टल और कुछ मेट्रो स्टेशनों पर भी टिकट उपलब्ध होंगे. पार्किंग की व्यवस्था भी DMRC द्वारा की जाएगी जिससे आगंतुकों को पार्किंग की समस्या न हो.
मेला आयोजन और तैयारियां
तिथियां: 7 से 23 फरवरी 2025
स्थान: सूरजकुंड, फरीदाबाद
मेला परिसर को सजाने और स्वच्छता के कार्य अंतिम चरण में हैं, ताकि आगंतुकों को स्वच्छ और आकर्षक माहौल मिल सके.
सांस्कृतिक धरोहर का संगम
सूरजकुंड क्राफ्ट मेला हर साल अपनी सांस्कृतिक विविधता और हस्तशिल्प कलाओं के लिए जाना जाता है. इस साल भी कई कलाकारों और शिल्पकारों की भागीदारी के साथ तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. अब मेले के शुरू होने के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है.
Location :
Faridabad,Haryana
First Published :
February 01, 2025, 12:06 IST