महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के सालेकसा तहसील के ग्राम कुनबीटोला में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक बेटे ने अपनी मां को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर उसे मारने के बाद खुदकुशी कर ली है। एक साथ दो-दो मौत से सनसनी फैल गई है। दरअसल, यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां के खून से अपने हाथ रंग लिए। उसकी मां का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने बेटे को शराब पीने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया, इस पर नशेड़ी बेटे का खून खौल उठा और उसने अपनी ही वृद्ध मां के सिर पर कुल्हाड़ी से जोरदार प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
मां की हत्या करने के बाद शराबी बेटा घबरा गया और उसने घर के पास स्थित कुएं में जाकर छलांग लगा ली जिससे उसकी भी पानी में डूबने से मौत हो गई। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
घर पर अकेली थी बूढी मां, बेटे ने मांगे रुपए
घटना के संदर्भ में पुलिस ने जानकारी दी और बताया कि 75 वर्षीय सुलकनबाई फतेहलाल बनोठे जब घर पर अकेली थी, तभी बेटे लेखराज फतेहलाल बनोठे ( 54 निवासी ग्राम कुनबीटोला पोस्ट. कावराबांध तहसील सालेकसा जिला गोंदिया ) ने मां से शराब पीने के लिए रुपए देने की मांग की, जिस पर मां ने कहा मेरे पास शराब के लिए पैसे नहीं है। मां के इनकार करने पर बेटे का खून खौल उठा और उसने घर में रखी कुल्हाड़ी उठा ली और मां को काट डाला। जब वृद्ध मां सुलकनबाई की मौके पर ही मौत हो गई और फिर उस नशेड़ी बेटे ने भी घर के पास स्थित कुएं में कूद कर खुदकुशी कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही उप विभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मड़ामे तथा सालेकसा थाना प्रभारी बुराडे एवं महिला पुलिस उप निरीक्षक नागदिवे तुरंत घटनास्थल पहुंचे और छानबीन की। बहरहाल मृतक आरोपी लेखराज बनोठे के खिलाफ 16 नवंबर को सालेकसा पुलिस ने गजेंद्र फतेहलाल बनोठे की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 395/ 24 की धारा 103 (1 ) भारतीय न्याय संहिता के तहत जुर्म दर्ज किया है, आगे की जांच जारी है।
(महाराष्ट्र के गोंदिया से रवि आर्य की रिपोर्ट)