सौरव गांगुली ने 27 साल के बैटर को बताया ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा

4 days ago 2

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

क्रिकेट

/

विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, सौरव गांगुली ने 27 साल के बैटर को बताया ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा

नई दिल्ली. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इस सीरीज से पहले एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने 27 साल के भारतीय स्टार को विराट कोहली के बाद टीम का सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज बताया है. गांगुली ने युवा यशस्वी जायसवाल और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को नजरअंदाज करते हुए यह ऋषभ पंत को स्पेशल बताया.

पूर्व भारतीय कप्तान ने चेतावनी दी कि पंत को अभी लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सुधार करने की जरूरत है लेकिन टेस्ट में वो कमाल हैं. गांगुली ने कहा, “उनकी विशेष क्षमता है. उन्हें अभी भी व्हाइट-बॉल क्रिकेट में अपने खेल को विकसित करने और समझने की जरूरत है, लेकिन रेड-बॉल में, वह शानदार हैं. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में उनके द्वारा खेले गए पारियों को देखिए और आप जान जाएंगे. ऋषभ पंत रेड-बॉल क्रिकेट में गजब के बल्लेबाज हैं. वह कोहली के बाद भारत के अगले सर्वश्रेष्ठ रेड-बॉल बल्लेबाज हैं और इस सीरीज में बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं.”

पंत ने पिछले दो दौरे में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 2018-19 के दौरे पर उन्होंने चार मैचों में 350 रन बनाए थे. वह सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. ऋषभ पंत के नाम एक शतकीय पारी थी. 2020-21 में उन्होंने पांच पारियों में 274 रन बनाए और भारत के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. सिडनी और गाबा में ऋषभ पंत ने यादगार पारी खेली थी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर नजर

भारतीय क्रिकेट टीम की नजर लगातार तीसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने पर है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर मिली हार के बाद भारत के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को जीतना जरूरी हो गया है. 5 में से 4 मैच जीतकर टीम इंडिया फाइनल का टिकट पक्का कर सकती है. अगर सीरीज में हार मिली तो उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Rishabh Pant, Sourav Ganguly

FIRST PUBLISHED :

November 19, 2024, 17:13 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article