हल्द्वानी. उत्तराखंड के मशहूर यूट्यूबर सौरव जोशी (Sourav Joshi) के लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर आने की खबर सामने आते ही हड़कंप मच गया. सौरव से कथित तौर पर बिश्नोई गैंग ने दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. पैसे न देने पर सौरव के परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई. धमकी मिलते ही सौरव ने पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया. नैनीताल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया और 24 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ लिया. धमकी देने वाला बिश्नोई गैंग का सदस्य नहीं बल्कि एक नशेड़ी गार्ड निकला.
नैनीताल के एसएसपी पीएन मीणा ने सोमवार शाम घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम अरुण कुमार (19) है और वह उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है. अरुण को सौरव जोशी के घर के पास से ही गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी कुछ समय पहले तक मोहाली के एक फाइव स्टार होटल में सिक्योरिटी गार्ड था. नशे की लत की वजह से वह बेरोजगार था, जिसने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर सौरव जोशी से रुपये ऐंठने चाहे लेकिन पकड़ा गया.
‘हम पैसे मिलने का पांच दिनों तक इंतजार करेंगे’
हल्द्वानी में रामपुर रोड स्थित ओलिविया कॉलोनी निवासी यूट्यूबर सौरव जोशी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसे एक धमकी भरी चिट्ठी मिली है. चिट्ठी लिखने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का बताते हुए दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. ऐसा न करने पर उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी है. पत्र में लिखा था कि हम पैसे मिलने का पांच दिनों तक इंतजार करेंगे. आपने जवाब नहीं दिया या फिर पुलिस में शिकायत की या फिर इस बात को परिवार के अलावा किसी और से साझा किया, तो परिवार से एक सदस्य कम हो जाएगा.
धमकी से डरा हुआ था परिवार
सौरव जोशी ने पुलिस से कहा था कि धमकी मिलने से उनका परिवार बहुत डरा हुआ है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच शुरू की. 24 घंटे से कम वक्त में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अरुण कुमार से पूछताछ कर रही है.
Tags: Haldwani news, Local18, Uttarakhand news, Uttarakhand Police
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 18:27 IST