फाइल फोटो
Success Tips. विद्यार्थी जीवन में अगर व्यक्ति कुछ बातों का ध्यान रख लें तो सफलता उनके कदम चूमेगी. लेकिन कई बार विद्यार्थी कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिस वजह से उन्हें दरिद्रता और असफलता का सामना करना पड़ता है. उनकी छोटी सी गलती पूरे जीवन पर भारी पड़ती है. ऐसे में ज्योतिषी ने बताया कि विद्यार्थियों को इन पांच गलतियां से एकदम दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) बताते हैं, विद्यार्थी जीवन ऐसा होता है जिसमें अनुशासन बेहद जरूरी होता है. इसके साथ कुछ कामों को करने से एकदम ही परहेज करना चाहिए. इन कामों को करने से आपके गुरु खराब होते हैं और जब गुरु खराब होते हैं तो समाज में मान प्रतिष्ठा सम्मान छीन लेते हैं. दरिद्रता व पैसे की तंगी आ जाती है.
ये पांच काम भूलकर भी ना करें…
• इनमें सबसे पहला काम है, विद्यार्थी को कभी भी लालच नहीं करना चाहिए. किसी भी चीज का लालच, दूसरे के धन का या फिर दूसरे के महंगे सामान को देखकर, इससे बुद्धि नष्ट होती है.
• दूसरी बात है विद्यार्थी को कभी भी देर से सोकर नहीं उठाना चाहिए. उन्हें सूर्य भगवान उगने के साथ ही या उससे पहले ही उठ जाना चाहिए. इससे उनका तेज बरकरार रहता है.
• तीसरी बात, विद्यार्थियों को हमेशा समय का पाबंद होना चाहिए. जहां उन्हें जिस वक्त पर जाना है वहां पहुंच जाएं और एकाग्रता के लिए व्यायाम या फिर मेडिटेशन जैसी चीज जरूर करनी चाहिए.
• चौथी बात, विद्यार्थी को हमेशा अपने इष्ट देवी देवताओं का स्मरण करके ही पढ़ने बैठना चाहिए. साथ ही काम वासना में लिप्त नहीं होना चाहिए.
• पांचवी और सबसे जरूरी बात, अपने बड़ों का आदर, अपने गुरु का सम्मान जरूर करना चाहिए, क्योंकि अगर आप हर चीज कर लें और यह काम नहीं करेंगे. तो आपके गुरु निश्चित तौर पर खराब होंगे और आपको खराब फल देंगे.
Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 07:15 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.