स्मार्टफ़ोन का स्टोरेज हुआ फ़ुल...? कुछ भी डिलीट किए बिना कैसे खाली करें स्टोरेज स्पेस - स्टेप-बाई-स्टेप गाइड

3 days ago 1

नई दिल्ली:

बहुत ज़्यादा नहीं, सिर्फ़ तीन-चार दशक पहले तक कभी एक वक्त था, जब मोहल्ले में किसी-किसी घर में ही फ़ोन, यानी लैण्डलाइन फ़ोन (Landline Phone) हुआ करता था, और मोबाइल फ़ोन या स्मार्टफ़ोन (Smartphone) के बारे में तो लोग जानते ही नहीं थे. लेकिन आज की भागदौड़ भरी और डिजिटल (Digital India) होती जा रही दुनिया में अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफ़ोन रहने लगा है, और उसके बिना लोगों का काम ही नहीं चलता है. यही नहीं, पुराने वक्त की तरह फ़ोन सिर्फ़ बातचीत करने का ज़रिया ही नहीं रह गया है, बल्कि अब तो सुबह आंख खुलने से लेकर दिनभर के कामकाज के बाद रात को नींद की आगोश में जाने तक लगभग हर काम में स्मार्टफ़ोन की ज़रूरत पड़ती ही है, क्योंकि बात करने के अलावा वक्त देखने के लिए घड़ी का स्थान भी फ़ोन ले चुका है, आपके दफ़्तर का कामकाज, और ईमेल करने के लिए भी फ़ोन ही उठाया जाता है, कहीं घूमने जाने पर खूबसूरत यादों को संजोने के लिए भी फ़ोन के कैमरे (Mobile Camera) के ज़रिये ही तस्वीरें क्लिक या वीडियो शूट की जाती हैं, अपनी बात कहने और दूसरों की सुनने-पढ़ने के लिए सोशल मीडिया ऐप (Social Media) भी फ़ोन पर ही मौजूद रहते हैं, मनोरंजन के लिए गीत सुनना, या फ़िल्में देखना भी अलग-अलग ऐप के ज़रिये फ़ोन पर ही होता है. और तो और, किसी से कोई रकम लेनी हो, या किसी को भी कोई भुगतान करना हो, आज सिर्फ़ फ़ोन ही यह काम (Payments App) भी करता है. यानी, मोटे तौर पर आज की दुनिया में किसी भी शख्स की समूची ज़िन्दगी स्मार्टफ़ोन ही चला रहे हैं.

यह भी पढ़ें : रेस्तरां वाला 'जबरन' मिनरल वॉटर बेचे, तो कहां और कैसे करें शिकायत...?

अब स्मार्टफ़ोन में बढ़ता जा रहा है स्टोरेज स्पेस...

जब यह बात आप और हम समझ रहे हैं, तो मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनियां भी इस बात को भली-भांति समझती हैं, और अब तो अधिकतर स्मार्टफ़ोन कम से कम 64GB या 128GB स्टोरेज स्पेस (Storage Space) के साथ मार्केट में मौजूद हैं. वैसे तो 256GB और 512GB स्टोरेज वाले फ़ोन भी बाज़ार में मौजूद हैं, लेकिन उनकी तादाद फिलहाल कुछ कम है. लेकिन समस्या इसी सच से शुरू होती है कि अब हर काम स्मार्टफ़ोन से ही होता है. इसका अर्थ हुआ कि चाहे आप 128GB स्टोरेज वाला फ़ोन लेकर घूम रहे हों, बहुत जल्द ऐसा वक्त आ जाता है, जब आपका फ़ोन आपको बार-बार चेताने लगता है कि आपके फ़ोन में स्टोरेज फ़ुल हो गया है, क्योंकि आपने न सिर्फ़ बहुत-सी तस्वीरें, वीडियो और अलग-अलग फ़ाइलें अपने फ़ोन में सेव कर ली हैं, बल्कि आपके फ़ोन में इन्स्टॉल (Install) किए गए ढेरों ऐप भी बहुत-सा स्टोरेज स्पेस खा जाते हैं.

फिर भी कम पड़ता है स्टोरेज स्पेस...

जब आपके फ़ोन का स्टोरेज स्पेस भर जाता है, तो आप मामूली से मामूली, यानी हल्की से हल्की नई फ़ाइल सेव करने में भी दिक्कत का सामना करने लगते हैं, और यह समस्या आपकी और हमारी सोच से कहीं ज़्यादा कॉमन है. जब भी आपका फ़ोन आपको स्टोरेज स्पेस फ़ुल होने की चेतावनी देने लगता है, आप न चाहते हुए भी कुछ खूबसूरत तस्वीरें या वीडियो या कभी-कभी अहम दस्तावेज़ (फ़ाइलें) भी डिलीट करने के लिए मजबूर हो जाते हैं, या कभी-कभी कोई न कोई काम का एप्लिकेशन (ऐप) भी अनइन्स्टॉल (Uninstall) करना पड़ जाता है. सो, इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए आज हम आपको एक बेहद आसान तरकीब बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप कुछ भी डिलीट या अनइन्स्टॉल किए बिना स्टोरेज स्पेस को काफ़ी हद तक खाली कर सकते हैं.

फ़ोटो-वीडियो के अलावा ऐप भी काफी स्टोरेज स्पेस खाते हैं...

एन्ड्रॉयड स्मार्टफ़ोन, जिनकी तादाद बेहद ज़्यादा होती है, में इन्स्टॉल किया गया कोई भी ऐप आमतौर पर नियमित रूप से होने वाले अपने अपडेट की वजह से काफ़ी स्पेस खाता है, और आपकी स्टोरेज स्पेस क्रन्च की समस्या की अहम वजह भी बनता है. दरअसल, आपके स्मार्टफ़ोन में जो भी ऐप अन्स्टॉल किए गए हैं, उनमें से कुछ ऐप ऐसे ज़रूर होते हैं, जिन्हें हम नियमित रूप से इस्तेमाल नहीं करते, लेकिन वे फ़ोन में फिर भी मौजूद रहते हैं, और हमें याद भी नहीं होता.

स्मार्टफ़ोन में स्पेस बचाने में काम आता है Auto-Archive फ़ीचर...

सो, इस समस्या के निराकरण के लिए Google ने एक तरकीब निकाली, और एक फ़ीचर दिया है, जिसकी मदद से इसी तरह के इस्तेमाल नहीं होने वाले ऐप निष्क्रिय किए जा सकते हैं, क्योंकि कई बार उन्हें अनइन्स्टॉल करना भी मुमकिन नहीं होता. इस प्रक्रिया को 'ऐप को ऑटोमैटिकली आर्काइव' करना या 'ऑटो आर्काइव' (Auto-Archive) कहा जाता है. इस फ़ीचर को चालू कर देने के बाद हर वह ऐप आर्काइव हो जाता है, जिसका इस्तेमाल नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है. इसके तहत गूगल उस ऐप को आंशिक रूप से फ़ोन से हटा देता है, लेकिन उसका आइकन (Icon) बरकरार रखता है, और ऐप के बेसिक फ़ंक्शन को डिलीट या अनइन्स्टॉल नहीं करता.

स्मार्टफ़ोन में स्पेस बचाने की स्टेप-बाई-स्टेप गाइड...

तो आइए, जान लें कि आप अपने एन्ड्रॉयड स्मार्टफ़ोन में नियमित रूप से इस्तेमाल नहीं होने वाले ऐप को कैसे ऑटो-आर्काइव कर सकते हैं...

Latest and Breaking News connected  NDTV

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में Google Play Store को खोलें...

Latest and Breaking News connected  NDTV

2. फिर सबसे ऊपरी दाएं कोने में मौजूद प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करें...

Latest and Breaking News connected  NDTV

3. सामने आए विकल्पों में से सेटिंग्स (Settings) का चुनाव करें...

Latest and Breaking News connected  NDTV

4. अब सबसे ऊपर मौजूद जनरल (General) टैब पर क्लिक करें...

Latest and Breaking News connected  NDTV

5. अब सामने आए पेज पर कुछ नीचे जाकर Automatically Archive Apps तलाशें...

Latest and Breaking News connected  NDTV

6. Automatically Archive Apps के बटन को एनेबल कर दें...

बस, यह फ़ीचर आपके स्मार्टफ़ोन में एनेबल हो गया है, और अब इस्तेमाल नहीं होने वाली सभी ऐप अपने आप आर्काइव हो जाएंगी, और कुछ भी डिलीट किए बिना आपके फ़ोन में स्पेस खाली हो जाएगा. आर्काइव हो चुके ऐप की सूची भी आप अपने फ़ोन में देख सकते हैं, और ज़रूरत पड़ने पर ऐप को आर्काइव से बाहर लाकर दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article