अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या को एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी सौगात दी है. सीएम योगी बुधवार को अयोध्या दौरे पर थे. जहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में हनुमान जी से आशीर्वाद लिया. उसके बाद राम मंदिर में दर्शन पूजन किया . दर्शन के बाद सीधे मुख्यमंत्री ने सुग्रीव किला स्थित गोपुरम द्वार का लोकार्पण किया. लोकार्पण करने के बाद सीएम ने साधु-संतों से मुलाकात की. उसके बाद सीधे वह राम कथा पार्क के हेलीपैड पहुंचे, जहां पर अयोध्या नगर निगम को करोड़ों की सौगात भी दी.
गौरतलब है कि जब भी मुख्यमंत्री योगी अयोध्या आते हैं तो अयोध्यावासियों को कुछ ना कुछ सौगात देते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर सीएम ने अयोध्या नगर निगम को एक बड़ी सौगात दी है. सीएम ने अयोध्या की सफाई के लिए अत्याधुनिक उपकरणों की सौगात नगर निगम को दी है . सीएम योगी ने अयोध्या नगर निगम को 4 मैकेनाइज़्ड स्वीपिंग वाहन, 1 मोबाइल एफ़एसएसएम वाहन, और 18 हॉपर टिपर वाहन दिए हैं. गौरतलब है कि इन वाहनों से अयोध्या के मुख्य सड़कों की सफाई की जाएगी.
ऐसे होगा प्रयोग
नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि राज्य मिशन योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या नगर निगम को करोड़ों की सौगात दी है. अयोध्या की सफाई के लिए को 4 मैकेनाइज़्ड स्वीपिंग वाहन, 1 मोबाइल एफ़एसएसएम वाहन, और 18 हॉपर टिपर वाहन प्रदान किए हैं. कूड़े की उठान और बेहतर प्रबंधन के लिए 18 हॉपर वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा.
Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 16:30 IST