हफ्ते में किस दिन मिलती है सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट, बुकिंग कराने से पहले जान लें ये काम की बातें

1 day ago 1

नई दिल्ली:

एक जमाना था जब सिर्फ अमीर लोग ही आमतौर पर फ्लाइट से ट्रैवल किया करते थे. लेकिन अब मिडिल क्लास के लोग भी इससे काफी ट्रैवल करने लगे हैं. अपनी मंजिल पर पहुंचने का ये सबसे तेज तरीका है. हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि ट्रेन की तुलना में फ्लाइट टिकट (Flight Tickets) काफी महंगे होते हैं. ऐसे में अगर हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप फ्लाइट की टिकट कम पैसों में बुक कर सकें . जी हां अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आपको सस्सी फ्लाइट टिकट मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं उन सभी तरीकों को जो सस्ती फ्लाइट बुक करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

फ्लाइट बुक करने का सबसे अच्छा समय 

अगर आप अक्सर फ्लाइट से ट्रैवल करते हैं और हमेशा बेस्ट डील की तलाश में रहते हैं. तो आपको बता दें कि डोमेस्टिक फ्लाइट बुक करने का सबसे अच्छा समय (Best clip to publication a flight) उसके डिपार्चर (Departure) से करीब 28 दिन पहले का होता है. इस तरह से आपको लास्ट मिनट में टिकट बुक करने की तुलना में काफी सस्ती टिकट मिल जाएगी.

टिकट की कीमत चेक करने के लिए अपनाएं ये तरीका

एक्सपीडिया की 2024 एयर ट्रैवल हैक्स की रिपोर्ट कहती है कि फ्लाइट की कीमतों पर नजर रखने और प्राइज अलर्ट (Price Alert) सेट करने के लिए 'Fare Comparison Tools' का यूज करना चाहिए. इसके अलावा अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो टिकट बुक करते समय उसी का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि क्रेडिट कार्ड से रिवॉर्ड प्वाइंट अर्न करने में मदद मिलती है. इन पॉइंट की मदद से आपको टिकट की कीमत पर अच्छा खासी छूट यानी डिस्काउंट मिल सकता है.

इस टाइम पर न करें टिकट बुक

आपने भी सुना होगा कि काफी पहले टिकट बुक करने से सस्ती टिकट मिल जाती है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. आपको बता दें कि अगर आप काफी पहले यानी डिपार्चर डेट से पांच महीने से ज्यादा पहले टिकट बुक करते हैं, तो फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. क्योंकि आपको फ्लाइट ज्यादा कीमत पर मिल सकती है. साथ ही ये भी याद रखना जरूरी है कि लास्ट मूमेंट पर टिकट की कीमत दोगुनी भी हो सकती है. आमतौर पर किसी फेस्टिवल के दौरान या खास मौकों पर भी फ्लाइट की टिकट महंगी होती है, इसलिए सस्ती फ्लाइट चाहिए तो इस समय बुकिंग करने से बचना चाहिए.

इंटरनेशनल टिकट की बुकिंग कब करें ?

अगर आप घूमने या किसी काम से दूसरे देश की यात्रा फ्लाइट से करने वाले हैं, तो आपको टिकट की बुकिंग 60 दिन पहले कर लेनी चाहिए. इससे सस्ती टिकट मिलने का चांस बढ़ जाता है.

सस्ती टिकट के लिए इन दिनों पर करें अपनी टिकट बुक 

इंटरनेट पर मौजूद कई रिपोर्ट्स और पैसेंजर के एक्सपीरियंस की मानें तो, फ्लाइट की सस्ती टिकट बुक करने के लिए सोमवार, मंगलवार और बुधवार  सबसे अच्छे दिन होते हैं. इन रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दिनों में इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों ही फ्लाइट टिकट की कीमत बाकी दिनों की तुलना में कम होती है. जाहिर है इसका मतलब ये हुआ कि शुक्रवार, शनिवार या रविवार को टिकट महंगी होती हैं. इसलिए इन दिनों पर टिकट बुक करने से बचें.

इन महीनों में महंगी होती है फ्लाइट टिकट 

जनवरी, फरवरी, मार्च, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के महीने में फ्लाइट के टिकट काफी महंगे हो जाते हैं. जैसा कि आपको बता चुके हैं कि त्योहारों के समय पर टिकट महंगी हो जाती है और इन महीनों के दौरान ही  न्यू ईयर, होली, दिवाली जैसे त्योहार आते हैं. इन त्योहारों पर हर कोई अपने घर जाना चाहता है, जिस वजह से फ्लाइट के टिकट महंगे हो जाते हैं. सीधी सी बात है डिमांड बढ़ेगी तो दाम भी बढ़ेंगे. इसलिए अगर इन महीनों में आपको ट्रेवल करना ही है तो पहले टिकट बुक कर लें, वरना ऑन द स्पॉट बुकिंग करने पर जेब को भारी फटका लग सकता है.

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article