नई दिल्ली:
Maharashtra Assembly Elections: कांग्रेस इतनी बुरी स्थिति में है कि इससे जुड़ा कोई भी डूब ही जाएगा और महाराष्ट्र में उसके सहयोगियों का भी यही हश्र होगा. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को पुणे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही. इसके अलावा उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''आपको न बंटना है, न बांटना है, पूरे देश को एक साथ रहना है. एकजुट रहना है. हम विभाजन से बचेंगे तो विकास की ओर बढ़ेंगे और एक विकसित राष्ट्र और विकसित महाराष्ट्र गढ़ेंगे.''
राजनाथ सिंह ने विश्वास जताया कि हरियाणा की तरह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी और महायुति गठबंधन की जीत निश्चित है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि, ‘‘कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर राज किया, लेकिन अब उसकी हालत इतनी खस्ता हो गई है कि उससे जुड़ा कोई भी व्यक्ति डूबेगा ही...महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) हो गई हैं एवं उनका डूबना तय है.''
पुणे कैंट विधानसभा मतदार संघात (महाराष्ट्र) जाहीर सभा। Addressing a nationalist gathering successful Pune Cantt assembly constituency (Maharashtra). https://t.co/gobGqUIOhO
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 16, 2024केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुणे के शिवाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थ शिरोले के पक्ष में प्रचार किया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र, हरियाणा और कुछ तीन से पांच राज्यों में (लोकसभा) चुनाव के नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे. लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव में लोगों ने बीजेपी पर भरोसा जताया और हमने वहां स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई. अब महाराष्ट्र में भी यही स्थिति बनेगी.''
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का कद वैश्विक स्तर पर ऊंचा हुआ है और इस अवधि के दौरान 25 करोड़ से अधिक भारतीयों को गरीबी से बाहर निकाला गया है.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी सरकार ने पिछले ढाई साल में उल्लेखनीय काम किया है. उन्होंने सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने डॉ बीआर आंबेडकर को उचित सम्मान और श्रेय नहीं दिया.
राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- ''आपको न बंटना है, न बांटना है, पूरे देश को एक साथ रहना है. एकजुट रहना है. हम विभाजन से बचेंगे तो विकास की ओर बढ़ेंगे और एक विकसित राष्ट्र और विकसित महाराष्ट्र गढ़ेंगे.''
आपको न बंटना है, न बाँटना है, पूरे देश को एक साथ रहना है। एकजुट रहना है। हम विभाजन से बचेंगे तो विकास की ओर बढ़ेंगे और एक विकसित राष्ट्र- और विकसित महाराष्ट्र गढ़ेंगे: श्री @rajnathsingh
— Rajnathsingh_in (@RajnathSingh_in) November 16, 2024महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होगा. राज्य में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी और उसके बाद परिणाम घोषित होंगे.
(इनपुट भाषा से भी)
यह भी पढ़ें -
महाराष्ट्र: गृहमंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की EC के अधिकारियों ने की जांच, खुद शेयर किया Video