मेला में आनंद सिंह
समस्तीपुर:- मोकामा के पूर्व विधायक और ‘छोटे सरकार’ के नाम से मशहूर अनंत सिंह हमेशा अपनी बोलचाल और अनोखी भाषा शैली से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनते हैं. हाल ही में सोनपुर मेला में भी उनका एक बयान का खूब चर्चा में है ,जिसमें उन्होंने कहा कि मेला में जितने भी घोड़े आए हैं, उनमें से कोई भी उनका पसंदीदा नहीं है, क्योंकि उनका खुद का घोड़ा ‘लाडला’ सबसे अच्छा है.
पुल बनने से रात में ही लौट जाते हैं लोग
जब लोकल 18 की टीम ने उनसे पूछा कि आप सोनपुर मेला में घोड़ा दौड़ देखने आए हैं या कुछ और, तो अनंत सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अपना घोड़ा देखने आए हैं, रेस कहां होता है, जो रेस देखेंगे. इस दौरान, उन्होंने मेला में बदलाव को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि पहले पुल नहीं था, जिससे लोग मेला देखकर रातभर वहीं रूक जाते थे. लेकिन अब पुल बन जाने से लोग मेला देखने के बाद रात को पटना लौट जाते हैं और फिर सुबह फिर से मेला देखने आते हैं. अनंत सिंह से जब उनके घोड़े के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि उनका घोड़ा ‘लाडला’ है. जब टीम ने सवाल किया कि मेला में इतने सारे घोड़े हैं, क्या इनमें से कोई घोड़ा उन्हें पसंद आया, तो उन्होंने कहा, “हमर से अच्छा कोई घोड़ा रहेगा, तब ना पसंद करेंगे.” अंत में, जब उनसे पूछा गया कि 10 साल बाद मेला आने पर कैसा लगा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “बहुत अच्छा लगा.”
ये भी पढ़ें:- अब जाकर खुला राज! घर पर खड़ी गाड़ी का कैसे कट जाता है चालान, शहर में चल रहा बहुत बड़ा फ्रॉड
साल-चादर पहनाकर लोगों ने किया स्वागत
सोनपुर मेला में अनंत सिंह ने अपने घोड़े ‘लाडला’ को मेले की परिसर में दौड़वाया, जिसके कारण करीब दो घंटे तक हजारों लोग उन्हें देखने के लिए इकट्ठा हो गए. अनंत सिंह का घोड़ा रेस में भाग लेता हुआ देख दर्शक रोमांचित हो उठे. इस मौके पर मेले में आए कुछ लोग अनंत सिंह से आग्रह किया कि वह खुद भी घोड़े पर चढ़कर रेस में भाग लें, लेकिन ‘छोटे सरकार’ ने उन्हें विनम्रता से जवाब दिया, “ना तू ही लोग चढ़ ले, हम ना चढ़ब” यानी कि वह अभी उक्त घोड़े पर नहीं चढ़ेंगे. इस दौरान, मेला परिसर में अनंत सिंह को उनके योगदान और लोकप्रियता के लिए कई लोगों ने सम्मानित किया और उन्हें साल-चादर पहनाकर उनका स्वागत किया.
Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 14:13 IST