चूरू. राजस्थान की चूरू पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया जब उसके पास हरियाणा सीएमओ से एक कॉल आया. यह कॉल नेशनल हाईवे नंबर 52 पर एक होटल में 500 रुपये के छुट्टे नहीं होने की बात को लेकर हुए विवाद के सिलसिले में आया बताया जा रहा है. उसके बाद पुलिस अमला अलर्ट मोड पर आ गया और होटल जा पहुंचा. पुलिस ने वहां विवाद करने वाले होटल कर्मचारी को राउंडअप कर लिया. इस मामले को लेकर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है.
जानकारी के अनुसार यह मामला चूरू जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर रामसरा गांव के पास स्थित मिनी दुबई टिल्ले के पास एक होटल में रविवार को हुआ. वहां हरियाणा सरकार लिखी गाड़ी से उतरी महिला और उसके परिवार के लोगों ने होटल से 20 रुपये की किसी समान की खरीदारी की थी. उन्होंने होटल कर्मचारी को 500 रुपये का नोट थमाया. लेकिन होटल कर्मचारी छुट्टे रुपये देने की बात पर अड़ गया. इस बात पर विवाद इतना बढ़ा की महिला ने हरियाणा सीएमओ से चूरू पुलिस के उच्च अधिकारियों को कॉल करवा दिया. उसने खुद को भी हरियाणा सीएमओ का कर्मचारी बताया.
महिला सालासर बालाजी के दर्शन करने जा रही थी
महिला के एक कॉल करने के बाद चूरू पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बाद में चूरू सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह तत्काल टीम सहित मौके पर पहुंचे. उन्होंने होटल से संजय नाम के शख्स को राउंडअप कर लिया. होटल पर पुलिस देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई. कुछ स्थानीय मीडियाकर्मी भी वहां पहुंच गए. महिला हरियाणा राज्य के जींद जिले की रहने वाली बताई जा रही है. वह परिवार सहित चूरू जिले में स्थित सालासर बालाजी के दर्शन करने जा रही थी.
होटल पर देर शाम तक पुलिस जाब्ता तैनात रहा
बताया जा रहा है कि महिला ने मौके पर मौजूद मौजूद मीडियाकर्मियों को भी आंखें दिखाई. उसके बाद देर शाम तक सदर थाना पुलिस मौके पर मौजूद रही. महिला ने किसी तरह की लिखित रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी है. सदर पुलिस भी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. उसके बाद मौके पर देर शाम तक पुलिस जाब्ता तैनात रहा.
Tags: Big news, Crime News
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 09:59 IST