हल्द्वानी. सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ों को शिफ्ट करने के कार्य में हीलाहवाली के चलते आधे काटे जा चुके पेड़ अब तक शिफ्ट नहीं किए जा सके हैं. हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ों को शिफ्ट करने का कार्य जून से चल रहा है, लेकिन अब तक अधूरा है. कई जगह पेड़ को शिफ्ट करने के लिए उनकी जड़ें खोदी गई है, जिससे वह गिरने की स्थिति में है. इन्हें रोकने के लिए बल्लियों का सहारा दिया गया है. कुसमुखेड़ा तिराहा पर पेड़ को गिरने से रोकने के लिए चार टहनियों का सहारा दिया गया है. नैनीताल रोड पर कालूसिद्ध मंदिर के पास से भी पेड़ शिफ्ट होना है. वहीं नैनीताल रोड पर भी कई जगह पर सड़क पर मौजूद पेड़ों की शिफ्टिंग का काम शुरू नहीं किया जा सका है. ऐसे में यह पेड़ हादसों को बड़ी दावत दे रहे है.
पांच जगह शिफ्टिंग का कार्य नहीं हुआ शुरु
नैनीताल रोड पर कालूसिद्धि मंदिर के पास से भी पेड़ शिफ्ट होना है. मंदिर शिफ्ट होने से लोनिवि ने अभी यह कार्य शुरु ही नहीं किया है.वहीं नैनीताल रोड में बिजली लाइन के चलते करीब पांच जगह पर सड़क पर मौजूद पेड़ों की शिफ्टिंग का काम शुरु नहीं किया जा रहा है.
क्या बोले अधिकारी
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपाई ने बताया कि पेड़ शिफ्टिंग का कार्य जारी है.पेड़ को ट्रासप्लांट किया जा रहा है. जिन पेड़ की जड़ों को खोदा कर रखा गया है. उनकी प्रूनिंग प्रोसेस पूरी होते ही उन्हें भी शिफ्ट कर दिया जाएगा. वहीं लोनिवि के ईई अशोक कुमार ने कहा कि पेड़ों की शिफ्टिंग के लिए कंपनी काम कर रही है.दो से तीन माह का समय पेड़ को रिप्लांटेशन में लगता है. पेड़ों को शिफ्ट करने का कार्य जारी है.
पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जा रहा वृक्षों को शिफ्ट
हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे विशालकाय वृक्षों को पर्यावरण संरक्षण के लिए शिफ्ट किया जा रहा है. यह कदम सड़क चौड़ीकरण के कार्य के तहत उठाया जा रहा है. ताकि शहर की बढ़ती यातायात जरूरतों के साथ-साथ पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 14:16 IST