हवाई दावों से कोसों दूर है महतारी एक्स्प्रेस की सच्चाई, नवजात शिशु की मौत

1 hour ago 1

X

Image 

Image 

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में महतारी एक्सप्रेस और संजीवनी 108 एम्बुलेंस सेवाओं की लचर व्यवस्था के कारण नवजात शिशुओं समेत चार लोगों की मौत हो गई. इस भयावह घटना के बाद स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दो दिनों के भीतर हुई इन घटनाओं ने स्वास्थ्य सेवाओं की दशा पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है.

आक्सीजन की कमी से गई नवजात की जान 
जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, परंतु जमीनी स्तर पर महतारी एक्सप्रेस और संजीवनी सेवाएं अपेक्षा के अनुरूप नहीं उतर पा रही हैं. एक दर्दनाक घटना में, करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जा रहे कांति राठिया और उनके दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई. एम्बुलेंस में आक्सीजन की कमी और प्रशिक्षित ईएमटी स्टाफ की अनुपस्थिति के कारण तीनों की हालत बिगड़ गई, जिससे उनकी जान चली गई.

 स्वास्थ्य सेवाओं की भयावह स्थिति
इससे पहले, महतारी एक्सप्रेस में ही एक महिला की डिलीवरी हुई थी. नवजात शिशु को सांस लेने में परेशानी होने लगी, लेकिन एम्बुलेंस में ईएमटी और आक्सीजन की सुविधा न होने के कारण उसकी भी मौत हो गई. ये घटनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि जहां एक ओर सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर जमीनी स्तर पर स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है.

क्या व्यवस्था में होगी कोई सुधार?
इन घटनाओं के बाद कलेक्टर अजित वसंत ने मेडिकल कॉलेज को, संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और बीएमओ को जांच के आदेश दिए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. देखना यह होगा कि जांच के बाद ही स्थिति में सुधार कब तक होगा? क्या इन घटनाओं से सबक लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे? क्या एम्बुलेंस में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन और प्रशिक्षित ईएमटी स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी?

उठाने होंगे प्रभावी कदम
इन सवालों के जवाब तलाशने और नवजातों और गर्भवती महिलाओं की जान बचाने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है. यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि महतारी एक्सप्रेस जैसी सेवाएं वास्तव में जीवनरक्षक बनें, न कि मौत का सबब. अगर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के दावों को अमली जामा पहनाना है तो इन घटनाओं से मिले सबक को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए.

Tags: Baby Care, Female delivery, Health Department, Health Facilities, Korba news, Local18

FIRST PUBLISHED :

November 29, 2024, 21:11 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article