प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील में हैं. रियो डी जेनेरियो में सोमवार को उन्होंने कई राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की. इसमें ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा, इंडोनेशिया के प्रधानमंत्री और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस शामिल थे. लेकिन सबकी नजर उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात पर थी.
दोनों नेताओं ने जब एक दूसरे को देखा तो तुरंत आगे बढ़कर हाथ मिलाया. मुस्कुराते हुए बातें कीं. दोनों के बीच एक खास केमेस्ट्री पहले की तरह नजर आई. इससे पहले पीएम मोदी 18 और 19 नवंबर को होने वाले रियो शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सोमवार सुबह ब्राजील पहुंचे. उन्होंने गर्मजोशी से स्वागत के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को धन्यवाद दिया और कहा कि वे आगामी शिखर सम्मेलन की कार्यवाही का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
खास बात, शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की चेयर आसपास ही रखी गई है. जब पीएम मोदी पहुंचे तो राष्ट्रपति बाइडन ने आगे बढ़कर उनका स्वागत किया. फिर दोनों के बीच कुछ देर के लिए बातचीत भी हुई.
Tags: G20 News, G20 Summit, Narendra modi
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 20:40 IST