शिमला. हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार हो रहे है. 55 दिन से हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है. शनिवार को शिमला में जहां धूप खिली हुई थी. वहीं, कुल्लू और मनाली की पहाड़ियों पर बादल छाए हुए हैं. मनाली में शीतलहर से पारा लगातार गिर रहा है और सूखी ठंड पड़ रहा है. मौसम विभाग ने सूबे के मैदानी जिलों में धुंध पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है.
चंबा, कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू में 23 नवंबर को हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. उधर, अटल टनल के पास बर्फबारी की चाह में काफी संख्या में टूरिस्ट पहुंचे हैं. लाहौल घाटी के सिस्सू के आसपास हल्की बारिश हुई है.
मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र ने शनिवार दोपहर को बुलेटिन जारी किया, जिसमें बताया कि हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिन तक मौसम साफ रहेगा. वहीं, मंडी के सुंदरनगर, बिलासपुर में धुंध का येलो अलर्ट रहेगा. 26 और 27 नवंबर को ऊना और हमीरपुर में भी धुंध पड़ने का अनुमान है.मौसम विभाग ने बताया कि लाहौल स्पीति में ताबो में सबसे न्यूनतम माइनस 8.3 डिग्री पारा दर्ज किया गया है. ऊना में सबसे अधिक 28 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
शनिवार को मनाली में छाए बादल.
काजा मनाली रोड बंद
लाहौल स्पीति में सड़कों पर पानी जमने की वजह से अब प्रशासन ने काजा मनाली रोड़ छह महीने के लिए बंद कर दिया है और अब यह मार्ग 2025 में गर्मियों में ही खुलेगा. अहम बात है कि लेह मनाली हाईवे पर आवाजाही चल रही है, लेकिन दोपहर बाद यहां पर आवाजाही की अनुमति नहीं है. उधर, लाहौल घाटी में नदी नाले जमने की वजह से पानी की किल्लत भी देखने को मिल रही है.
शिमला में शनिवार को खिली धूप.
मौसम विभाग ने बताया कि शिमला में शनिवार को न्यूनतम पारा 9.2 डिग्री दर्ज किया गया है. इसी तरह, मंडी के सुंदरनगर में 5.2 डिग्री, भुंतर 3.1, कल्पा 0.0, धर्मशाला 9.5, ऊना 6.6, नाहन 10.5, पालमपुर 6.0, सोलन 4.3, मनाली 3.1, कांगड़ा 7.5, मंडी 6.2, बिलासपुर 7.7, हमीरपुर 6.9, चंबा 7.3, डलहाैजी 8.5, कुफरी 6.2, कुकुमसेरी -4.8, शिमला के नारकंडा में 3.6, रिकांगपिओ 3.0, सेऊबाग 3.5, बरठीं 5.6, समदो -1.3, सोलन के कसौली 9.6, ताबो -8.3, सैंज 5.3 और कुल्लू के बजौरा में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Tags: Bad weather, IMD forecast, Snowfall news, Weather Update
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 14:58 IST